AUS vs ENG: दो टीमें जिनकी प्रतिद्वद्विता भारत पाकिस्तान से कम नहीं है, चैंपियंस ट्रॉफी में आज 22 फरवरी को आमने सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट में ऐतिहासिक रूप से काफी आक्रामक रूप से खेलते हैं. इनके बीच एशेज शृंखला विश्व प्रसिद्ध है और अब चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों ही टीमें ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में आज भिड़ेंगी. जहां इंग्लैंड भारत के खिलाफ 3-0 से हारकर यहां आया है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज गंवाकर चैंपियंस ट्रॉफी में उतर रहा है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही अपने सीनियर खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं. इस नॉकआउट टूर्नामेंट में एक भी हार टीम का सेमीफाइनल का रास्ता कठिन बना देगी. तो लाहौर में होने वाले इस मैच में मौसम और पिच का क्या खेल रहेगा और दोनों टीमों की परेशानी और साथ में जानते हैं, इनका हेड टू हेड रिकॉर्ड.
इंग्लैंड ने 2023 वनडे विश्व कप की शुरुआत के बाद से अपने पिछले 23 वनडे में से 16 मैच गंवाए हैं. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट में पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, मिशेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों की कमी महसूस करेगी. गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में इंग्लैंड अपनी पहली चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की तलाश में उतरेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी पुरानी सफलता को दोहराना चाहेगा. कंगारू टीम ने 2006 और 2009 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.
फॉर्म में संघर्षरत दोनों टीमें
पिछली बार दोनों टीमों की भिड़ंत सितंबर 2024 में हुई पांच मैचों की वनडे सीरीज में हुई थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस बार ऑस्ट्रेलिया को कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का सामना करना पड़ेगा.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की बात करें, तो ट्रेविस हेड टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 101 और 89 रनों की शानदार पारियां खेली थीं. पिछले साल ट्रेंट ब्रिज में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 154 रन भी बनाए थे.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों में जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ब्रायडन कार्स शामिल हैं, जो कंगारू बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. वहीं, स्पिन विभाग में आदिल रशीद की भूमिका अहम रहेगी. रशीद इस साल अब तक खेले गए तीन वनडे मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. पाकिस्तान की स्पिन-अनुकूल पिचों को देखते हुए वह इंग्लैंड के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
गद्दाफी स्टेडियम की पिच और मौसम रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है. यहां हाई-स्कोरिंग मैच ज्यादा देखने को मिलते हैं. लाहौर में अब तक खेले गए 69 वनडे मुकाबलों में, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच जीते. जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 32 मुकाबलों में जीत हासिल की. वहीं एक मैच टाई रहा और एक का कोई नतीजा नहीं निकला.
इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर- 375/3 रहा है जो, पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच में 2015 में बना था. वहीं सबसे बड़ा सफल रन चेज- 349/4 यह पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में 2022 में बना था. लाहौर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है. पहले गेंदबाजी करना आदर्श विकल्प होगा, इसलिए एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है. दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभा सकती है.
हाल ही में लाहौर में पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका की त्रिकोणीय सीरीज़ का मैच खेला गया. न्यूजीलैंड ने 330 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 252 रन बनाए. पिच की स्थिति स्थिर रहने की उम्मीद है, जिससे लाहौर में एक और उच्च स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.
मौसम पूर्वानुमान
पूरे दिन हल्की धुंध रहने की संभावना है. तापमान 10°C से 23°C के बीच रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हवा की गति 8 किमी/घंटा होगी और मौसम की आर्दता 95% रहने का अनुमान है.
वनडे में आमने-सामने इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
- वनडे में कुल मुकाबले: 161
- ऑस्ट्रेलिया जीता: 91
- इंग्लैंड जीता: 65
- टाई: 2
- कोई नतीजा नहीं: 3
चैंपियंस ट्रॉफी में आमना-सामना
- कुल मुकाबले: 5
- इंग्लैंड जीता: 3
- ऑस्ट्रेलिया जीता: 2
2004 सेमीफाइनल: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया.
2009 सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया.
यह भी पढ़ें: ‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते’, भारत-पाक मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर के बयान से मची खलबली
AUS vs ENG: लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच शनिवार, 22 फरवरी को खेला जाएगा. यह डे-नाइट मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. क्रिकेट प्रशंसक भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर सभी एक्शन लाइव देख सकते हैं. जियोस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी लाइवस्ट्रीम देखा जा सकता है.
संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा, सीन एबट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही हाल के दिनों में कमजोर फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इस मुकाबले में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता. इंग्लैंड का मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण और आदिल रशीद की स्पिन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ा सकती है, वहीं ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की जिम्मेदारी होगी कि वे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को मजबूत आधार दें. गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी, इसलिए एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Watch Video: फील्डर ने हेलमेट पर रोका बॉल और टीम पहुंच गई फाइनल में
यह भी पढ़ें: RCB vs MI: मुंबई ने रोकी बंगलुरु की हैट्रिक, सांसे रोक देने वाले मैच में चार विकेट से हराया