Asia Cup Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ बैठक की है और एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख नकवी आईसीसी बैठक के लिए शुक्रवार को आखिरी समय पर दुबई पहुंचे और तभी एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा उठा. भारत को एशिया कप 2025 जीतने के बावजूद अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है, भारत ने पाकिस्तान के गृह मंत्री नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद ऐसा लगा कि नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गए. टूर्नामेंट जीतने के बाद, सूर्यकुमार यादव की टीम को ट्रॉफी नहीं मिली क्योंकि बीसीसीआई और नकवी के बीच इस बात को लेकर जबरदस्त खींचतान छिड़ गई. Asia Cup Trophy dispute resolved BCCI gives major update after ICC meeting
अलग से हुई बीसीसीआई और पीसीबी अधिकारी की बैठक
मोहसिन नकवी के ट्रॉफी देने के अपने रुख पर अड़े रहने के बाद, बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने यह मुद्दा उठाया. शुरुआत में उम्मीद थी कि नकवी बैठक में शामिल नहीं होंगे, लेकिन आखिरी समय में वे दुबई पहुंच गए, जहां उनके और बीसीसीआई पदाधिकारियों के बीच बातचीत हुई. सैकिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘मैं आईसीसी की अनौपचारिक और औपचारिक दोनों बैठकों का हिस्सा था. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे. औपचारिक बैठक के दौरान यह एजेंडा में नहीं था, लेकिन आईसीसी ने एक वरिष्ठ आईसीसी पदाधिकारी और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में मेरी और पीसीबी प्रमुख के बीच अलग से बैठक कराई.’
जल्द ही भारत को मिल जाएगी एशिया कप ट्रॉफी
सैकिया ने कहा, ‘बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना वाकई अच्छा रहा. दोनों पक्षों ने आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान हुई बैठक में सौहार्दपूर्ण ढंग से भाग लिया.’ एशिया कप ट्रॉफी फिलहाल दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में रखी है और नकवी ने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना इसे कहीं और न ले जाया जाए. वह खुद ट्रॉफी सौंपने पर अड़े हुए हैं. हालांकि, बातचीत के बाद सैकिया को उम्मीद है कि जल्द से जल्द कोई समाधान निकल आएगा और भारत को एशिया कप ट्रॉफी मिल जाएगा.
भारत-पाक के बीच मैदान पर दिखा खूब तनाव
सैकिया ने कहा, ‘दोनों पक्ष जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोई न कोई रास्ता निकालेंगे. अब गतिरोध कम हो गया है, इसलिए विभिन्न विकल्पों पर काम किया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘दूसरे पक्ष के पास भी विकल्प होंगे और हम इस मुद्दे को सुलझाने और सौहार्दपूर्ण समाधान पर पहुंचने के विकल्प भी देंगे.’ इससे पहले, भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था. पूरा टूर्नामेंट दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच दुश्मनी से भरा रहा और इसकी वजह पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर था.
ये भी पढ़ें-
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में टिम डेविड को पछाड़कर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
ऑस्ट्रेलिया एशेज में… AUS vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले मार्क वुड का बड़ा बयान, इंग्लैंड की पूरी तैयारी

