13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान जमीन है और भारत आसमान, हमारी कोई तुलना नहीं, IND vs PAK मैच से पहले योगराज सिंह ने फोड़ा बम

Asia Cup: ,एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होना है. भारत में बड़ पैमान पर इसका बहिष्कार हो रहा है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी हमले कराए जाते हैं. अब पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने पाकिस्तान को भारत के सामने एकदम बौना बताया है. उन्होंने कहा कि भारत आसमान है तो पाकिस्तान जमीन. इनकी तुलना कभी नहीं हो सकती.

Asia Cup: पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह को रविवार को दुबई में होने वाले एशिया कप मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच कोई वास्तविक मुकाबला नजर नहीं आ रहा है. उनके अनुसार, पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक क्षमता नहीं है, हालांकि हाल ही में इस टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 ट्राई-सीरीज के फाइनल में जीत हासिल की थी, इस सीरीज में संयुक्त अरब अमीरात ने भी हिस्सा लिया था. भारत दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान को हराने के लिए स्पष्ट रूप से प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा, जो अपने खराब बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर लगातार पछता रहा है. Pakistan is land and India is sky no comparison Yograj Singh statement before IND vs PAK match

आईपीएल ने इंडियन टीम को काफी मजबूत बनाया

योगराज के अनुसार, दोनों टीमों के बीच यह दूरी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से उपजी है, जिसने भारतीय क्रिकेटरों का रुतबा बढ़ाया है. उन्होंने दोनों टीमों के बीच की इस दूरी को उजागर करने के लिए एक रूपक का भी इस्तेमाल किया. योगराज ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘जहां तक ​​पाकिस्तान की बात है, वह क्या करेगा? वह भारत से मुकाबला नहीं कर सकता. जब से आईपीएल भारत आया है, भारतीय खिलाड़ी बहुत बड़े हो गए हैं. यहां पैसा है. यह अच्छी बात है. पैसा होना चाहिए. क्यों नहीं? खिलाड़ियों को पैसा मिलना चाहिए. जहां पैसा है, वहां समृद्धि है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के बीच कोई मैच नहीं है. यह संभव नहीं है, क्योंकि वे जिस मंच पर खेलते हैं वह मिट्टी का है और आसमान वह जगह है जहां हम क्रिकेट खेलते हैं. आसमान और जमीन कभी मिले ही नहीं हैं. यह संभव नहीं है.’

जमीन और आसमान की नहीं हो सकती तुलना

सीमा पार क्रिकेट की वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए योगराज को नहीं लगता कि पाकिस्तानी टीम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगी, जब तक कि वे अपनी मानसिकता को 1992 के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान के अनुरूप नहीं बना लेते. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अपनी टीम और अपने लोगों को विकसित करना चाहिए. जैसे हम अपने खिलाड़ियों के बारे में सोचते हैं, वैसे ही पाकिस्तान को भी उनके बारे में सोचना चाहिए. इमरान खान गरीबी से जूझ रहे खिलाड़ियों को लाए और उन्हें खेलने के लिए प्रोत्साहित किया, इसीलिए उन्होंने विश्व कप जीता. उन्हें इमरान खान जैसी सोच की जरूरत है.’

दोनों टीम इस प्रकार हैं

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
पाकिस्तान टीम : सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम.

ये भी पढ़े…

Asia Cup: हाई सिक्योरिटी के बीच होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, गड़बड़ी फैलाने वालों को कड़ी सजा, जुर्माना और जेल

IND vs PAK: शुभमन गिल के वर्कलोड की नहीं है कोई चिंता, बल्ले से लगातार गर्दा उड़ा रहा ये बल्लेबाज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel