11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025 कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज जिसके बल्लों से हुई रनों की बरसात और गेंदबाज जिन्होंने विकेट चटकाए, देखें लिस्ट

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होने के साथ ही एशिया कप 2025 का अंत हो गया है. अब इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत का दबदबा कायम रहा. बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा ने तो गेंदबाजों में कुलदीप यादव का कब्जा रहा.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जमकर चमके है भारतीय खिलाड़ी. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया और पाक टीम को 5 विकेट से मात देकर भारत ने टॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं इस टूर्नामेंट में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला गरजा है तो वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने चमक दिखाई है. 

अभिषेक का दमदार प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. ग्रुप चरण में उन्होंने यूएई के खिलाफ 30, पाकिस्तान के खिलाफ 31 और ओमान के खिलाफ 38 रनों की पारी खेली. हर मैच में उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अर्धशतक से पहले ही अपना विकेट गंवा दिया. हालांकि, सुपर चार चरण में उन्होंने इस कमी को दूर किया और लगातार तीन अर्धशतक लगाए. पाकिस्तान के खिलाफ 74, बांग्लादेश के खिलाफ 75 और श्रीलंका के खिलाफ 61 रन बनाकर उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति दिलाई. फाइनल में वह केवल पांच रन ही बना सके, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में 314 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उनके बाद श्रीलंका के पाथुम निसांका 261 रनों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजटीममैचरन
अभिषेक शर्माभारत7314
पाथुम निसांकाश्रीलंका6261
साहिबजादा फरहानपाकिस्तान7217
तिलक वर्माभारत7213
फखर जमांपाकिस्तान7181

कुलदीप की फिरकी का जादू

गेंदबाजी में कुलदीप यादव भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच-विनर साबित हुए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 17 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने. ग्रुप चरण में यूएई के खिलाफ उन्होंने 7 रन देकर 4 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटके. ओमान के खिलाफ भी उन्होंने एक विकेट हासिल किया. सुपर चार में भी उनकी लय कायम रही. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 1, बांग्लादेश के खिलाफ 3 और श्रीलंका के खिलाफ 1 विकेट लिया. उनकी फिरकी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज परेशान नजर आए और यही वजह रही कि भारत ने विरोधी टीमों पर दबाव बनाया.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजटीममैचविकेट
कुलदीप यादवभारत717
शाहीन अफरीदीपाकिस्तान710
जुनैद सिद्दिकीयूएई39
मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेश69
हारिस रउफपाकिस्तान59

छक्कों से चमके अभिषेक

अभिषेक ने न केवल रन बनाए बल्कि अपने आक्रामक खेल से विपक्षी गेंदबाजों को हिलाकर रख दिया. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने. पावरप्ले में उन्होंने हमेशा आक्रामक रुख अपनाया और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. यूएई के खिलाफ उन्होंने 3 छक्के, पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण में 2, ओमान के खिलाफ 2, सुपर चार में पाकिस्तान के खिलाफ 5, बांग्लादेश के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 2 छक्के जड़े. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 19 छक्के लगाए. उनके बाद श्रीलंका के निसांका 11 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

भारत का रिकॉर्ड नौवां खिताब

फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब रिकॉर्ड नौवीं बार जीता. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन बनाए. कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी इसमें अहम रही. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19.4 ओवर में 150 रन बनाकर जीत दर्ज की. तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. आखिरी क्षणों में रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई. जीत के साथ ही भारतीय ड्रेसिंग रूम और दर्शक दीर्घा में खुशी की लहर दौड़ गई. मुख्य कोच गौतम गंभीर का उत्साह भी देखते ही बन रहा था, जबकि पाकिस्तान की टीम निराश नजर आई.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK फाइनल में जीत के बाद सूर्यकुमार ने दिलाई रोहित शर्मा की याद, 23 सेकंड के वीडियो ने जीता फैंस का दिल

पाकिस्तान को रौंदने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, ACC की प्राइज मनी से 9 गुना ज्यादा BCCI ने किया मालामाल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel