Asia Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों रेस्ट पर है. टीम इंडिया का अगला बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2025 है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. BCCI की सेलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम का ऐलान करेगी, लेकिन उससे पहले संभावित खिलाड़ियों को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में खबरें आ रही हैं कि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को इस बार टी20 टीम में जगह मिलना मुश्किल है. पिछले एक साल से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हिस्सा नहीं लिया है, और चयनकर्ताओं की नजर फिलहाल अन्य ओपनिंग विकल्पों पर ज्यादा है.
टी20 में यशस्वी का प्रदर्शन दमदार
यशस्वी जायसवाल ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिनमें 723 रन बनाए. उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 में उनका औसत 36.15 और स्ट्राइक रेट 164.31 का रहा है, जो किसी भी ओपनर के लिए बेहतरीन माने जाते हैं. इसके बावजूद चयनकर्ताओं की प्राथमिकता सूची में फिलहाल उनका नाम ऊपर नहीं है.

जायसवाल ने अपना आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 में खेला था. यानी उन्हें इस फॉर्मेट में खेले हुए लगभग एक साल का समय हो गया है. इस दौरान वे मुख्य रूप से टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहे और लाल गेंद के क्रिकेट में लगातार मौके मिलते रहे. वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है. ऐसे में टी20 टीम में उनकी वापसी के लिए उन्हें घरेलू या आईपीएल प्रदर्शन से एक बार फिर चयनकर्ताओं को प्रभावित करना होगा.
Asia Cup 2025: ओपनिंग स्लॉट पर कड़ा मुकाबला
जायसवाल के टीम से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह ओपनिंग स्लॉट पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा है. एशिया कप के लिए संभावित टीम में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. वहीं तीसरे ओपनर के रूप में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम भी सामने आ रहा है. इन तीन खिलाड़ियों की मौजूदगी में जायसवाल के लिए जगह बनाना मुश्किल हो जाता है.
अभिषेक शर्मा ने हालिया टी20 सीरीज में अपने आक्रामक अंदाज से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है, वहीं शुभमन गिल टीम के भरोसेमंद ओपनर माने जाते हैं. संजू सैमसन को उनकी फ्लेक्सिबिलिटी और मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने की क्षमता के कारण बढ़त मिल सकती है. इस कॉम्बिनेशन में जायसवाल को शामिल करने का मतलब एक अतिरिक्त ओपनर को बेंच पर बैठाना होगा, जो टीम बैलेंस के लिहाज से सही नहीं माना जाता.
हालांकि, फिलहाल ये सारी बातें कयासों पर आधारित हैं. बीसीसीआई की चयन समिति द्वारा टीम घोषणा के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि एशिया कप में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है और कौन बाहर रह जाता है. लेकिन इतना तय है कि ओपनिंग पोजीशन पर इस बार मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
ये भी पढ़ें-
पप्पू यादव का लाल दिखा रहा DPL 2025 में कमाल, बिहार के इस बेटे ने लगी गेंदबाजों की क्लास
Asia Cup 2025: बुमराह की वापसी पर खुशखबरी, उपकप्तानी पर युवा खिलाड़ियों की नजर

