16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जख्म दिया और फिर छिड़का नमक, सूर्यकुमार ने ट्रॉफी जीतने के बाद ACC को लताड़ा और पाकिस्तान को फिर दिया दर्द

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में 5 विकेट से हराकर अपनी 9वीं ट्रॉफी जीती. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के जख्मों को फिर से हरा कर दिया.

Asia Cup 2025 Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के सुपर डुपर हिट फाइनल में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत का बुलंद परचम लहराया. तमाम विवाद, उकसावे और आक्रामकता को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया ने धैर्य का परिचय देते हुए तिरंगा का मान रखा और मेन इन ग्रीन को करारी मात दी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ही इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के जख्मों पर नमक डालने की शुरुआत की और उन्होंने ही इस अंत को अंजाम दिया. भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने घोषणा की कि वह एशिया कप टी20 के सभी मुकाबलों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना को दान करेंगे. यह घोषणा उन्होंने उस समय की जब भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “मैं इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना को दान करना चाहता हूं.” भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के साथ पहले मैच से ही दूरी बनाकर रखी, जब उन्होंने टॉस के दौरान हाथ मिलाने से मना कर दिया था. उसके बाद उन्होंने 14 सितंबर वाले पहले मैच में ही भारतीय टीम की जीत को इंडियन आर्मी को डेडीकेट किया था. अब एक बार फिर उन्होंने अपनी मैच फीस दान करने की घोषणा करके पाकिस्तान की दुखती रग पर नमक छिड़क दिया है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल पर भड़के सूर्या

पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में पाकिस्तान को उपविजेता पदक दिए गए, वहीं तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को क्रमशः ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के पुरस्कार मिले. हालांकि, जब तिलक, अभिषेक और पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा से साक्षात्कार पूरे हो गए, तो प्रजेंटर और पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर साइमन डूल ने घोषणा की कि भारतीय टीम अपने मेडल या ट्रॉफी समारोह में प्राप्त नहीं करेगी और इसके साथ ही समारोह समाप्त हो गया.

साइमन डूल ने लाइव प्रसारण के दौरान कहा, “महिलाओं और सज्जनों, मुझे एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से सूचित किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार प्राप्त नहीं करेगी. इसके साथ ही यह पोस्ट-मैच प्रस्तुति यहीं समाप्त होती है.”

इस घटना पर सूर्यकुमार यादव ने निराशा जताई और कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं देखा कि एक चैंपियन टीम को ट्रॉफी से वंचित कर दिया गया हो. उन्होंने भारतीय टीम के मजबूत प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि टीम पूरी तरह से ट्रॉफी की हकदार थी. सूर्यकुमार ने कहा, “इतने सालों में मैंने कभी नहीं देखा कि एक विजेता टीम को ट्रॉफी न दी जाए. यह कड़ा संघर्ष था. हमने दो दिन लगातार मजबूत टीमों के खिलाफ मैच खेले. मुझे लगा कि हम पूरी तरह इसके हकदार थे. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता.”

उन्होंने आगे कहा, “अगर आप मुझसे ट्रॉफियों के बारे में पूछें, तो मेरे ड्रेसिंग रूम में 14 ट्रॉफियां हैं. लेकिन असली ट्रॉफी तो मेरे खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ हैं. इस एशिया कप यात्रा के दौरान मैं इनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं. यही वे असली यादें हैं जिन्हें मैं अपने साथ लेकर जा रहा हूं और जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी.”

भारत ने जीती रिकॉर्ड 9वीं एशिया कप ट्रॉफी

तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी और संजू सैमसन तथा शिवम दुबे के साथ उनकी उपयोगी साझेदारियों ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दिलाई. इसके साथ ही भारत ने अपना दूसरा टी20 एशिया कप और कुल मिलाकर नौवां (वनडे संस्करणों सहित) एशिया कप खिताब जीता. ट्रॉफी या मेडल के बिना भी कप्तान सूर्यकुमार यादव और पूरी भारतीय टीम ने अपनी जीत का जश्न मनाया. कैमरों के सामने सूर्यकुमार ने पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा की टी20 विश्व कप 2024 जीत के बाद की ‘स्लो वॉक’ सेलिब्रेशन को दोहराया. इस दौरान पीछे आतिशबाजी भी हो रही थी.

ये भी पढ़ें:-

मोहसीन नकवी के सामने सलमान आगा ने फेंका रनर-अप का चेक, खुद की टीम के खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती

रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग चौका, 1 ही गेंद पर पाकिस्तान को रौंद भारत को बनाया नौवीं बार चैंपियन

गजब बेइज्जती! टीम इंडिया ने नहीं ली PCB चीफ मोहसीन नकवी से Asia Cup ट्रॉफी, मंच पर जलील होता रहा पाकिस्तानी मंत्री

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel