Asia Cup 2025- Suryakumar on Sanju Samson in Indian Playing XI: मंगलवार, 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच पहले मुकाबले से एशिया कप 2025 के महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. एशिया कप के आधिकारिक शुरुआत से पहले सभी आठों टीमों के कप्तानों का फोटोशूट हुआ. इस दौरान सभी ने प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कई सवालों के जवाब दिए. भारत के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह को लेकर बड़ी खबर सामने आई, जब उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान पेड़ के नीचे बैठे देखा गया. इसी वजह से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जितेश शर्मा बनाम संजू सैमसन की बहस पर खुलकर बात की.
जब उनसे पूछा गया कि जितेश और संजू में से भारत की पहली पसंद कौन होंगे, तो भारतीय कप्तान ने कहा, “हम वास्तव में संजू का अच्छी तरह ध्यान रख रहे हैं, चिंता मत कीजिए, हम कल सही फैसला लेंगे.” संजू ने पिछले 12 महीनों में कड़ी मेहनत की है. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की, बड़ी पारियां खेलीं और खुद को एक भरोसेमंद T20I ओपनर के रूप में स्थापित किया. उनकी पिछली 10 T20I पारियों में तीन शतक शामिल हैं, जो उनके सुधार और छोटे फॉर्मेट में भूख को दर्शाते हैं. लेकिन एशिया कप के लिए टीम में शुभमन गिल की भी वापसी हुई है, ऐसे में उनकी ओपनिंग सीट पर भी खतरा मंडरा रहा है.
गिल की वापसी से भी लग सकता है झटका
शुभमन गिल की T20I उपकप्तान के तौर पर वापसी के साथ ही, टीम मैनेजमेंट गिल-अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी को प्राथमिकता देने के पक्ष में दिख रहा है. एशिया कप की टीम चयन के दौरान सूर्यकुमार यादव ने भी जितेश की तारीफ की थी. वहीं प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी जितेश ज्यादा आत्मविश्वास में नजर आए, जबकि संजू पूरी तरह अलग-थलग नजर आए. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रैक्टिस भी सभी खिलाड़ियों के जाने के बाद की.
एशिया कप में रहेगी आक्रामकता
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि मैदान पर आक्रामकता बनाए रखना जीत के लिए बेहद अहम है. उनके मुताबिक, अगर लक्ष्य जीतना है तो आक्रामक रवैये के बिना सफलता मुश्किल है. सूर्या ने यह भी जोड़ा कि टीम का माहौल बेहद सकारात्मक है और सभी खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी की है. टीम ने बेहतरीन प्रैक्टिस सेशन किए हैं और एशिया कप की सबसे मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना एक बड़ी चुनौती होगी. वहीं, आक्रामकता के मुद्दे पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि यह पूरी तरह व्यक्तिगत फैसला है. उन्होंने साफ किया कि वह खिलाड़ियों को इस बारे में कोई खास निर्देश नहीं देते और हर किसी को अपनी शैली में खेलने की आजादी है.
भारत का एशिया कप 2025 शेड्यूल
एशिया कप 2025 का दूसरा और भारत का पहला मैच 10 सितंबर को दुबई में मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं. इस पूरे टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच होगा. यह रोमांचक भिड़ंत 14 सितंबर को होगी, जबकि 19 सितंबर को भारत अपना अंतिम ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा. वहीं 20 सितंबर से सुपर फोर मैच और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें:-
अगर विराट कोहली- रोनाल्डो जैसे फिट, तो फिर इतनी जल्दी संन्यास क्यों? इसके पीछे कहीं ये कारण तो नहीं

