21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: राशिद खान ये शॉट देखकर हैरान रह जाएगें आप, लगाया नो लुक सिक्स, गेंदबाज रह गया हक्का-बक्का

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अबू धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ नो लुक सिक्स जड़ा. उनके अद्भुत शॉट और गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मैच बांग्लादेश ने 8 रनों से जीता.

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) अपनी गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं, लेकिन 16 सितंबर को अबू धाबी में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया. राशिद ने एक ऐसा नो लुक सिक्स मारा कि विपक्षी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) दंग रह गए. सोशल मीडिया पर इस शॉट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. राशिद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही ने अफगानिस्तान के लिए मैच में अहम भूमिका निभाई, लेकिन अंत में बांग्लादेश ने यह रोमांचक मुकाबला 8 रनों से जीत लिया. (Rashid Khan No Look Six).

राशिद खान का जादुई शॉट

यह शॉट अफगानिस्तान की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला. मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के लिए अपना तीसरा ओवर कर रहे थे और पहली ही गेंद पर उन्होंने राशिद को शरीर पर डाला. लेकिन राशिद खान ने गेंद को सिर्फ अपनी कलाईयों से फ्लिक करते हुए फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया. इस शॉट की खासियत यह थी कि राशिद ने गेंद को देखा तक नहीं, फिर भी उसे पूरी तरह से बैट से मिडिल किया. इस अद्भुत शॉट को देखकर मुस्तफिजुर रहमान तक हैरान रह गए.

राशिद की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी

नो लुक सिक्स के अलावा राशिद ने इस मैच में 11 गेंदों पर 20 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट भी लिए. यह प्रदर्शन दर्शाता है कि राशिद केवल गेंदबाज ही नहीं, बल्कि किसी भी समय मैच में बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं. उनके इस कमाल के प्रदर्शन ने अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ एक कड़ी टक्कर दी.

बांग्लादेश की मजबूत शुरुआत

मैच की शुरुआत बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए की. टीम ने तंजीद हसन की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 154 रन बनाए. तंजीद ने 52 रन की पारी खेली, जिसने अफगानिस्तान की गेंदबाजी पर दबाव बनाया. बांग्लादेश ने ओपनिंग में अच्छी शुरुआत लेकर मैच को रोमांचक बना दिया और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों के सामने चुनौती पेश की.

रोमांचक मुकाबले का नतीजा

अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में ऑलआउट होकर केवल 146 रन ही बनाए. राशिद खान के शानदार शॉट्स और दो विकेट लेने के बावजूद अफगानिस्तान बांग्लादेश के स्कोर को पार नहीं कर सका. अंततः बांग्लादेश ने यह रोमांचक मुकाबला 8 रनों से जीत लिया. राशिद खान की बल्लेबाज़ी ने अफगानिस्तान को मैच में बने रहने का मौका दिया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी.

ये भी पढ़ें-

PAK vs UAE मैच के बीच हुआ ड्रामा, अंपायर को छोड़ना पड़ा मैदान, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

किसी भी टीम को हरा… एशिया कप में नहीं रुक रही पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, सलमान आगा ने कही बड़ी बात

भारत ने महिला क्रिकेट में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 102 रन से हराकर की सबसे बड़ी जीत

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel