21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: पाकिस्तान और ओमान के बीच इस दिन होगा मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान 12 सितंबर को दुबई में ओमान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगा. भारत से भिड़ंत से पहले पाक टीम बड़ी जीत के इरादे से उतरेगी. जानें समय, प्रसारण व टीम अपडेट.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार, 12 सितंबर को करेगी, जब उसका सामना ओमान से होगा (Pakistan vs Oman). यह मुकाबला दुबई में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले महामुकाबले से पहले पाकिस्तान चाहेगा कि ओमान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की जाए, ताकि उसका आत्मविश्वास और ऊंचा हो सके. हाल ही में पाकिस्तान ने यूएई ट्राई सीरीज जीतकर अपनी लय और ताकत का प्रदर्शन किया था. फाइनल में अफगानिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम करने वाली पाकिस्तानी टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और अब वह एशिया कप में भी उसी सिलसिले को जारी रखना चाहती है. (When and Where to Watch Pakistan vs Oman Match).

मैच का समय और प्रसारण

पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला जाने वाला यह एशिया कप का चौथा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. पहले मुकाबलों का समय शाम 7:30 बजे तय किया गया था, लेकिन खाड़ी देशों की तेज गर्मी को देखते हुए सभी मैचों का समय आधे घंटे आगे बढ़ा दिया गया है. टॉस शाम 7:30 बजे होगा. इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है, जिससे दर्शकों के लिए और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. फैंस इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. अलग-अलग चैनलों पर मैच हिंदी, अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा फैंस Sony LIV ऐप पर भी इसे लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा.

पाकिस्तान की नजरें बड़ी जीत पर

पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट की सबसे प्रबल दावेदारों में गिनी जा रही है. कप्तान सलमान आगा की अगुवाई में टीम मैदान पर उतर रही है और पहले ही मैच से दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी. बल्लेबाजी क्रम में सैम अयूब और फखर जमां जैसे खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. वहीं मोहम्मद नवाज और सूफियान मुकीम जैसे स्पिनर टीम को मध्य ओवरों में बढ़त दिलाने का माद्दा रखते हैं. पाकिस्तान का सबसे बड़ा हथियार उसकी तेज गेंदबाजी है, जिसकी कमान शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में होगी. वह ओमान के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

पहली बार खेल रहा ओमान

ओमान की टीम इस बार पहली बार एशिया कप में खेल रही है. यह उसके लिए ऐतिहासिक पल होगा और टीम चाहेगी कि बड़े मंच पर अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचे. हालांकि, अनुभवहीनता और दबाव उसकी सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी. पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने उसकी बल्लेबाजी की असली परीक्षा होगी. बावजूद इसके, ओमान की टीम हाल के सालों में क्रिकेट जगत में लगातार प्रगति कर रही है और उसने कई मौकों पर दिग्गज टीमों को चौंकाया भी है. ऐसे में पाकिस्तान को विपक्षी टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए.

IND vs PAK मुकाबले से पहले अहम पड़ाव

भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के दो सबसे मज़बूत दावेदार हैं और दोनों का आमना-सामना 14 सितंबर को होगा. उससे पहले पाकिस्तान चाहेगा कि ओमान के खिलाफ मैच में अपने सभी विभागों को आज़माए और जीत हासिल कर एक मजबूत लय के साथ भारत के खिलाफ उतरे. इस मैच को जीतना पाकिस्तान के लिए न केवल अंक तालिका में बढ़त दिलाने का मौका है बल्कि आगामी महामुकाबले से पहले आत्मविश्वास हासिल करने का भी बड़ा साधन है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर.

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.

पाकिस्तान और ओमान का एशिया कप 2025 का मुकाबला कब और कहां होगा?

यह मैच शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को दुबई में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.

पाकिस्तान vs ओमान मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?

मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर होगा. इसके अलावा Sony LIV ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी.

ओमान टीम पहली बार एशिया कप खेल रही है क्या?

हां, ओमान की टीम पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है और बड़े मंच पर खुद को साबित करने का मौका पाएगी.

ये भी पढ़ें-

मोहसिन खान पाकिस्तान के क्रिकेट हीरो से बॉलीवुड स्टार तक, भारत-पाक मुकाबलों की सुनहरी यादें

चीते की तरह कूदे रजत पाटीदार झपट्टा मारकर पकड़ा कैच, वीडियो में देखें हैरतअंगेज कारनामा

टी20 की कप्तानी में किसकी धाक, क्या धोनी, विराट और रोहित से बेहतर कप्तान है सूर्यकुमार यादव, देखें आंकड़े

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel