Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एकबार फिर हार का सामना करना पड़ा. इस बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. सुपर-4 में पाक बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन गेंदबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. हार के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा ने निराशा जताते हुए कहा कि उनकी टीम अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई है. उन्होंने फखर जमान के कैच आउट पर भी अपना पर भी बात की. हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और पिच पर इस हार की ठीकरा फोड़ा.
सलमान आगा का बयान
मैच के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में सलमान आगा ने कहा, “हमें अभी भी एक परफेक्ट खेल खेलना बाकी है, लेकिन हम उस ओर बढ़ रहे हैं. एक शानदार खेल, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने हमसे मैच छीन लिया. 10 ओवर के बाद हम जिस स्थिति में थे, उसे देखते हुए, हम 10-15 रन और बना सकते थे. 170-180 एक अच्छा स्कोर है, लेकिन पावरप्ले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, यही अंतर था. अगर आप देखते हैं कि गेंदबाज रन लुटा रहे हैं, तो आपको बदलाव करने की जरूरत है, टी20 में ऐसा ही होता है. कई सकारात्मक पहलू हैं, जिस तरह से फखर ने बल्लेबाजी की, फरहान ने बल्लेबाजी की और हैरी ने गेंदबाजी की. श्रीलंका के खिलाफ अगले मैच का बेसब्री से इंतजार है.”
फखर जमान कैसे आउट हुए
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में फखर जमान के विवादित आउट पर पूरा फोकस रखा. फखर जमान धमाकेदार शुरुआत (8 गेंदों पर 15 रन) कर चुके थे, तभी तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की ऑफ-कटर पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. सैमसन ने लो कैच का दावा किया जिसे थर्ड अंपायर के पास भेजा गया. रिप्ले में गेंद जमीन के बेहद करीब लग रही थी. कई एंगल देखने के बाद तीसरे अंपायर ने जमान को आउट करार दिया, जिससे वह असंतुष्ट नजर आए.
पिच को बताया संघर्षपूर्ण
सलमान ने भी इसे संदिग्ध बताया. उन्होंने कहा, “अंपायर भी गलती कर सकते हैं. मुझे लगा कि गेंद पहले टप्पा खाकर गई थी. अंपायर गलती कर सकते हैं, मैं भी गलत हो सकता हूं.” सलमान ने कहा, “हमने अच्छी गेंदबाजी की. बल्लेबाजी चिंता का विषय है, लेकिन आज हमने अच्छा किया है और यही पॉज़िटिव है. विकेट पर बैटिंग करना आसान नहीं था. भारतीय बल्लेबाज़ भी संघर्ष करते दिखे. स्कोर निराशाजनक नहीं था, लेकिन पावरप्ले में हम अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर पाए.” यानी उन्होंने पिच पर भी अपनी हार का ठीकरा फोड़ा. कप्तान ने जोर देकर कहा कि हार का कारण यह फैसला नहीं बल्कि खराब बल्लेबाजी रही.
भारत की आसान जीत
पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान की लयदार 58 रन की पारी और सैम अयूब के 21 रन की बदौलत 72 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम 171/5 पर ही रुक गई. 172 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा (39 गेंदों में 74 रन) और शुभमन गिल (28 गेंदों में 47 रन) ने शुरुआत में ही पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया और महज नौ ओवर से भी कम समय में 105 रन जोड़ दिए. हालांकि दोनों ओपनर आउट होने के बाद भारत थोड़ी देर के लिए लड़खड़ाया, लेकिन मजबूत नींव के चलते तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने मैच 7 गेंद शेष रहते जीत लिया. यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की दूसरी जीत थी. खास बात यह रही कि टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के बीच कोई हाथ मिलाना नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें:-
अब ये सवाल पूछना बंद करो… पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद किस बात पर गरजे कैप्टन सूर्या
पार्क में घूमने आया था ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, कप्तान सूर्यकुमार ने दिखा दी औकात, वीडियो वायरल
IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने युजवेंद्र चहल को छोड़ा पीछे, पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की यह उपलब्धि

