21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो कुछ भी हो रहा है… फरहान-रऊफ के भड़काऊ इशारों पर पाकिस्तान के कोच ने तोड़ी चुप्पी

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप विवादों से भरा रहा. हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के इशारों ने इस आग में घी डालने का काम किया. इस पर पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने चुप्पी तोड़ते हुए टिप्पणी की है.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान अब एशिया कप 2025 के फाइनल में भिड़ेंगे. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की तेज गेंदबाजी की जोड़ी ने न केवल पाकिस्तान को बांग्लादेश पर 11 रनों की जीत दिलाई, बल्कि टूर्नामेंट के 41 वर्षों के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल का रास्ता भी तैयार किया. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच विवादों की भरमार हो चुकी है. हैंडशेक कंट्रोवर्सी से लेकर भड़काऊ इशारे तक सब कुछ केवल 8 दिनों के भीतर हो गया. अब 15 दिन के भीतर इंडिया वर्सेज पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले से पहले मेन इन ग्रीन के कोच माइक हेसन ने अपने खिलाड़ियों के कंट्रोवर्शियल इशारों पर चुप्पी तोड़ी है. 

बांग्लादेश के खिलाफ पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेसेन ने कहा, “मेरा संदेश सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देने का है. यही हम करेंगे. जो कुछ भी हो रहा है, आप मीडिया वाले शायद मुझसे बेहतर जानते हैं. मैं क्रिकेट पक्ष से निपटता हूँ. इशारों की बात करें, तो उच्च दबाव वाले मैचों में हमेशा जुनून रहा है. हमारा ध्यान सिर्फ अच्छा खेल खेलने पर रहेगा.”

Ind Vs Pak Asia Cup 2025 1 1
एशिया कप 2025 में टॉस के दौरान भारत और पाकिस्तान के कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा. फोटो- सोशल मीडिया.

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का पहला विवाद

ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के पहले मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने आसान सात विकेट की जीत के बाद पाकिस्तान टीम के साथ हाथ नहीं मिलाया. सूर्यकुमार ने टॉस के समय भी पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. मैच के बाद सूर्यकुमार ने यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की साथ ही अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमलों के पीड़ितों के प्रति अपनी टीम की सहानुभूति जताई. इस पर पाकिस्तान ने रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने, एशिया कप 2025 का बॉयकॉट और रेफरी का वीडियो लीक करने जैसे सारे कांड कर डाले. बाद में मामला शांत हुआ. 

सुपर 4 मैच में कंट्रोवर्शियल जेस्चर्स

सुपर फोर में दोनों टीमों के बीच मुकाबला पाकिस्तान टीम के उकसावे भरे इशारों से भरा रहा. ओपनर साहिबजादा फरहान ने अपनी अर्धशतकीय पारी के बाद अपने बल्ले से बंदूक चलाने का इशारा किया, जो पहलगाम हमले को देखते हुए असंवेदनशील माना गया. बाद में कुछ वायरल वीडियो में दिखा कि हारिस रऊफ ने उकसावे भरे इशारे किए. सैंजू सैमसन को आउट करने के बाद रऊफ ने आक्रामकता दिखाई और जब वह बाउंड्री रोप के पास खड़े थे, तो भारतीय दर्शकों के तानों के जवाब में अपने उँगलियों से “0-6” दिखाया, जो पाकिस्तान के झूठे दावे पर आश्रित था कि उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमा पर छह भारतीय फाइटर जेट गिराए थे.

बीसीसीआई ने की शिकायत

BCCI ने अब साहिबजादा और रऊफ के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले के दौरान उनके अनुचित व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है. शुक्रवार, 26 सितंबर को इसकी सुनवाई होगी. पाकिस्तान और उनका झूठ तो चलता रहता है. भारत पाकिस्तान का एशिया कप मैच लाइव चलता है, अगर न होता तो जाने क्या होता. पाकिस्तान टीम एशिया कप के दोनों मैच हार चुका है. हालांकि टूर्नामेंट की बाकी 6 टीमों पर जरूर वह भारी पड़ा और अब फाइनल में भारत से फिर भिड़ेगा. 

फाइनल मैच के लिए हेसन की टिप्पणी

पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने यह भी कहा कि उनकी टीम फाइनल खेलने का अवसर पाने की हकदार है. उन्होंने कहा, “हम इसका पूरा लाभ उठाना चाहते हैं. अब तक के सभी खेल हमें ट्रॉफी जीतने की स्थिति में लाने की कोशिश रहे हैं. यही हमारी बातचीत का विषय रहा है. अंत में केवल वही मैच मायने रखता है. हम अंत तक अपनी सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की कोशिश करेंगे.” फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तीसरी भिड़ंत होगी.

ये भी पढ़ें:-

इस खिलाड़ी को तुरंत पाकिस्तान की प्लेइंग XI से भगाओ, भड़के वकार यूनुस ने Asia Cup 2025 फाइनल से पहले रखी मांग

इंडिया को छोड़ना नहीं है, हारिस रऊफ से चीख-चीखकर बोला पाकिस्तानी फैन, एशिया कप फाइनल से पहले वीडियो वायरल

बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए कितनी बार हुआ IND vs PAK, जानें भारत-पाकिस्तान की खिताब भिड़ंत का हिसाब-किताब

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel