13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस खिलाड़ी को तुरंत पाकिस्तान की प्लेइंग XI से भगाओ, भड़के वकार यूनुस ने Asia Cup 2025 फाइनल से पहले रखी मांग

Asia Cup 2025 Waqar Younis on Pakistan Playing XI: पाकिस्तान ने सुपर 4 के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 11 रन से जीतकर एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब खिताबी भिड़ंत में उसका मुकाबला भारत से होगा. इसी बीच वकार यूनुस ने पाकिस्तानी टीम को एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की सलाह दी है.

Asia Cup 2025 Waqar Younis on Pakistan Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने 11 रन से जीत दर्ज करते हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप ने संघर्ष करते हुए 135 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे. लेकिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान की नैया बचा ली और बांग्लादेश को 124 रन पर रोकते हुए एक नजदीकी जीत हासिल की. अब पाकिस्तान को भारत से खिताबी मुकाबले में भिड़ना होगा. यह दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट के इतिहास का पहला फाइनल होगा. पाकिस्तान एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ दो के दोनों मुकाबलों में मुंह की खा चुका है. ऐसे में फाइनल से पहले उसे अपने दिग्गजों से सलाह मिल रही है. इसी सिलसिले में वकार यूनुस ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की सलाह दी है. 

उन्होंने कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के भविष्य और बाबर आजम के उत्तराधिकारी माने जाने वाले सैम अयूब (Saim Ayub) को टीम से बाहर करने की मांग की है. सैम अय्यूब का खराब बल्लेबाजी फॉर्म गुरुवार को भी जारी रहा. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-फोर मुकाबले में वे एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. महेदी हसन की फुल डिलीवरी को इनफील्ड के ऊपर से मारने की कोशिश में आउट हुए. लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर सीधा मिड-ऑन पर गई और आसान कैच बन गई. मौजूदा टूर्नामेंट में यह उनका पाँच पारियों में चौथा ‘डक’ था. 

Saim Ayub
इस खिलाड़ी को तुरंत पाकिस्तान की प्लेइंग xi से भगाओ, भड़के वकार यूनुस ने asia cup 2025 फाइनल से पहले रखी मांग 3

‘मैंने कहा था इसे बिठाना होगा’: वकार यूनुस

सोनी लिव पर बातचीत के दौरान वकार ने कहा, “देखिए, मैंने यह दूसरी बार शून्य पर आउट होने के बाद ही कह दिया था कि इसे बेंच पर बैठाना होगा. ऐसा नहीं है कि इसमें टैलेंट नहीं है, यह बेहद प्रतिभाशाली है. मुझे लगता है यह पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य है. लेकिन कभी-कभी जब आपके लिए सबकुछ गलत होने लगता है तो आप अपने अंदर सिमटते जाते हैं और और नीचे चले जाते हैं. यही इसके साथ हो रहा है. जब यह आज मैदान पर उतरा तो इसका बॉडी लैंग्वेज भी ठीक नहीं था.”

लगातार फेल रहे सैम अयूब

सैम अयूब ने सिर्फ भारत के खिलाफ सुपर-फोर चरण में रन बनाए थे, जब उन्होंने 17 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली थी. हालाँकि ऑलराउंडर अयूब गेंदबाजी में अच्छी लय में रहे हैं. बांग्लादेश मैच से पहले उन्होंने छह विकेट लिए थे. इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनुस का मानना है कि 23 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना चाहिए ताकि वह अपनी बल्लेबाजी फॉर्म वापस पा सके.

उन्होंने आगे कहा, “आप जानते हैं, यह अभी युवा है और कभी-कभी आपको इनका ख्याल रखना पड़ता है, जिसका मतलब है कि इन्हें हर मैच में न खिलाया जाए. पाकिस्तान ने इसे लगातार खिलाया क्योंकि यह गेंदबाजी कर लेता है. लेकिन गेंदबाजी की चिंता नहीं करनी चाहिए, पाकिस्तान को इसकी बल्लेबाजी की चिंता करनी होगी. यह रन देगा या नहीं. फिलहाल तो ऐसा नहीं हो रहा. इसे अपनी बल्लेबाजी में और मेहनत करनी होगी ताकि कुछ रन बना सके.”

IND vs PAK फाइनल में उफान पर रहेंगी भावनाएं

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को होगा. यह दोनों टीमों के बीच अतीत के असंख्य विवादों और वर्तमान की हैंडशेक और हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के कंट्रेवर्शियल इशारों के बाद होने वाला पहला मुकाबला होगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच भावनाएं उफान पर होंगी. टीम इंडिया 15 दिन के भीतर पाकिस्तान को पस्त कर सारी हेकड़ी निकालने की पुरजोर कोशिश करेगी. 

ये भी पढ़ें:-

इंडिया को छोड़ना नहीं है, हारिस रऊफ से चीख-चीखकर बोला पाकिस्तानी फैन, एशिया कप फाइनल से पहले वीडियो वायरल

बड़े टूर्नामेंट में ट्रॉफी के लिए कितनी बार हुआ IND vs PAK, जानें भारत-पाकिस्तान की खिताब भिड़ंत का हिसाब-किताब

राहुल द्रविड़ की जगह यह दिग्गज बना राजस्थान रॉयल्स का कोच, IPL 2026 के लिए शुरू की तैयारी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel