13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत! इस पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात, देखें Video

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर विवाद तेज, पहलगाम हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव का दावा- 14 सितंबर को दुबई में यह हाई-वोल्टेज मुकाबला नहीं खेला जाएगा. जानें पूरा शेड्यूल और भारत की चुनौती.

Asia Cup 2025: एशिया कप के इस संसकरण को शुरु होने में कुछ समय ही बाकी है.  9 सितंबर से इस बार टी20 फॉर्मेंट में एशिया कप दूबई में खेला जाएगा. एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मुकाबला होना तय है. लेकिन इस मैच को लेकर लगातार विवाद और बयानबाजी तेज हो गई है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं. अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि यह मुकाबला बिल्कुल भी नहीं खेला जाएगा.

पहलगाम हमले के बाद उठा विवाद

पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक सैन्य अभियान चलाया था. इसी बीच भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मुकाबले की खबर सामने आने पर क्रिकेट फैंस में गुस्सा देखा गया. कई प्रशंसकों का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह मैच नहीं होना चाहिए. विवाद बढ़ने के बाद केदार जाधव ने भी कहा कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच खेलने की जरूरत नहीं है. उनके मुताबिक, “भारत जब भी पाकिस्तान से खेला है, उसने जीत हासिल की है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह मैच बिल्कुल नहीं खेला जाना चाहिए और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरेगी.”

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग में भी हुआ बहिष्कार

इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था. पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप लीग में युवराज सिंह की अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल दोनों में पाकिस्तान का बहिष्कार किया था. इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच गया, जहां उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस उदाहरण को सामने रखते हुए जाधव ने कहा कि भारत क्रिकेट में हमेशा जीत दर्ज करता है, लेकिन देशहित को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के साथ मुकाबला नहीं खेलना ही सही फैसला होगा.

एशिया कप का शेड्यूल और भारत की चुनौती

एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को उसका सामना पाकिस्तान से तय है और 19 सितंबर को टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ खेला जाएगा. इस बार बीसीसीआई टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए दोनों देशों ने 2027 तक सिर्फ तटस्थ स्थानों पर ही आपसी क्रिकेट खेलने का समझौता किया है. यही वजह है कि मार्च में पाकिस्तान में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मुकाबले भी भारत ने दुबई में खेले थे और खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: ‘… की जरूरत टीम इंडिया को’, श्रेयस को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

Viral Video: हे प्रभु , हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद ये क्या हुआ! इस वीडियो को देख आप भी यहीं कहेंगे

बेकर ने पकाई हैट्रिक! उधर इंग्लिश टीम में मिली जगह, इधर संजीव गोएनका की टीम के लिए मचाया तहलका

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel