10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: ‘… की जरूरत टीम इंडिया को’, श्रेयस को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर की जोरदार वकालत की. IPL और चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अय्यर पर चर्चा तेज. क्या तिलक वर्मा को बाहर करके मिलेगा मौका?

Asia Cup 2025: भारत एशिया कप टी20 की तैयारी में जुटा है और इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अय्यर को टीम में जगह मिलनी चाहिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में IPL और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है और बीच के ओवरों में टीम को सबसे ज्यादा राहत दी है.

चैंपियंस ट्रॉफी में बने टीम इंडिया के संकटमोचक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे. उन्होंने पांच मैचों में 243 रन बनाए और भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. दो अर्धशतक और 79 रन की बेस्ट पारी के साथ उन्होंने बीच के ओवरों में लगातार रन बनाए. आकाश चोपड़ा का कहना है कि “उस टूर्नामेंट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अय्यर जितना प्रभावी नहीं था. वह विपक्षी पर दबाव बनाते और साथी बल्लेबाज को राहत देते.”

IPL 2025 में दिखाया दम

इसके बाद IPL 2025 में अय्यर ने अपने करियर का सबसे शानदार सीजन खेला. पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 17 मैचों में 604 रन बनाए. उनका औसत 50 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 175 रहा. छह अर्धशतक लगाए और एक पारी में नाबाद 97 रन बनाए. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा, हालांकि टीम को RCB के खिलाफ 6 रन से हार मिली.

IPL ही सेलेक्शन का पैमाना

चोपड़ा ने साफ कहा कि IPL से ही अक्सर खिलाड़ियों को टी20 टीम में एंट्री मिलती है. उन्होंने कहा, “जैसे वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन को मौके मिले, वैसे ही श्रेयस अय्यर को भी मिलना चाहिए. उन्होंने हर तरह के दबाव में रन बनाए और दिखाया कि वह टीम के लिए कितने जरूरी हैं.”

तिलक वर्मा पर भी बड़ी बात

चोपड़ा ने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत के नंबर 3 पर ‘अनस्टॉपेबल’ लगते हैं. उन्होंने अब तक 13 टी20आई में 443 रन बनाए हैं, औसत 55 और स्ट्राइक रेट लगभग 170 रहा है. हालांकि उन्होंने सवाल उठाया कि अगर अय्यर को टीम में जगह दी जाती है तो क्या तिलक वर्मा को बाहर करना पड़ेगा? चोपड़ा के मुताबिक, अय्यर नंबर 3 या 4 पर ही फिट बैठते हैं, लेकिन यहां पहले से सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: हे प्रभु , हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद ये क्या हुआ! इस वीडियो को देख आप भी यहीं कहेंगे

बेकर ने पकाई हैट्रिक! उधर इंग्लिश टीम में मिली जगह, इधर संजीव गोएनका की टीम के लिए मचाया तहलका

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel