13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस खिलाड़ी की टीम में वापसी

Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे.

Asia Cup 2025 India Squad Announced: 9 सितंबर से शुरु हो रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान सूर्यकमार यादव के हाथ में है. 15 खिलड़ियों की लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए हैं. भारतीय टीम ने शुभमन गिल को टीम में शामिल किया है और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम एक बार फिर बड़ा कारनामा करने के लिए दूबई में उतरेगी.

Asia Cup 2025: गिल बने उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेकशन के लिए सलेकटर्स ने टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टी 20 फॉर्मेंट में खेले जाने वाले एशिया कप की टीम जगह दी है. इसके साथ ही टीम मेनेजमेंट ने गिल को एशिया कप में उप कप्तान भी बनाया है. इससे पहले दो सीरीज में शुभमन ​टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे और अक्षर पटेल टीम में उप कप्तान की भूमिका निभा रहे थे.

Shubman Gill
Shubman gill

बुमराह की टीम में वापसी

इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट से बाहर हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो गई है. बुमराह एशिया कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होगे. जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल होने से टीम को एक अधिक मजबूती मिलेगी और गेंदबाजी में भी धार आएगी.

श्रेयस को नहीं मिला मौका

आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. अय्यर ने आईपीएल में अपनी कप्तानी के दम पर पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया था. इसके बाद भी श्रेयस लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है. लेकिन वो फिर भी टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे.

https://twitter.com/BCCI/status/1957738817525272849

एशिया कप के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें-

‘…में सफल बनाएगा’, एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, टीम का ये स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel