11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘…में सफल बनाएगा’, एबी डिविलियर्स ने इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

Ab de villiers comment on Dewald Brevis: एबी डिविलियर्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को भविष्य का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक और IPL में धमाकेदार खेल से किया साबित.

Ab de villiers comment on Dewald Brevis: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मिस्टर 360° के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने अपने देश के युवा सनसनी डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर बड़ा बयान दिया है. डिविलियर्स का मानना है कि ब्रेविस आने वाले समय में तीनों फॉर्मेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनकर उभरेगा. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि ब्रेविस न सिर्फ विपक्षी गेंदबाजों के लिए खतरा साबित होंगे, बल्कि वह साउथ अफ्रीका को कई मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. गौरतलब है कि ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर ब्रेविस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी धमाकेदार पारी से क्रिकेट जगत को चौंका दिया.

एबी डिविलियर्स ने की भविष्यवाणी

एबी डिविलियर्स ने साफ कहा कि डेवाल्ड ब्रेविस भविष्य का बड़ा सितारा हैं. उन्होंने कहा “मुझे लगता है कि वह आने वाले वर्षों में साउथ अफ्रीका के लिए कई यादगार मैच जिताएगा. उसके पास ऐसा टैलेंट है जो उसे तीनों फॉर्मेट में सफल बनाएगा.” डिविलियर्स ने आगे यह भी कहा कि ब्रेविस को अभी अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता और सही पोजीशन खोजने की जरूरत है. उनका मानना है कि ब्रेविस को तीसरे या चौथे नंबर पर नियमित तौर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. यही वह जगह है जहां वह अपने खेल को और ज्यादा निखार सकता है.

ब्रेविस की धमाकेदार बल्लेबाजी 

डेवाल्ड ब्रेविस ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने दूसरे मैच में सिर्फ 56 गेंदों पर 8 छक्के और 12 चौकों की मदद से 125 रनों की आतिशी पारी खेली. यह किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर भी रहा. अब तक खेले गए 9 टी20 मैचों में ब्रेविस 265 रन बना चुके हैं. उनकी बल्लेबाजी में न सिर्फ ताकतवर शॉट्स हैं बल्कि स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता भी दिखती है. हालांकि डिविलियर्स ने यह भी कहा कि ब्रेविस को अपने खेल पर बेहतर नियंत्रण लाने की जरूरत है ताकि वह परिस्थिति के हिसाब से गियर बदल सकें.

IPL में भी दिखाया जलवा

डेवाल्ड ब्रेविस का आईपीएल करियर भी बेहद दिलचस्प रहा है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था. लेकिन गुरजपनीत सिंह की इंजरी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें टीम में शामिल किया. इसके बाद ब्रेविस ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए सिर्फ 6 मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए और 2 अर्धशतक भी जड़े. डिविलियर्स ने कहा कि आईपीएल जैसी लीग में ब्रेविस की मौजूदगी ही बताती है कि वह भविष्य में कितना बड़ा खिलाड़ी बन सकता है. उनकी पारी विपक्षी गेंदबाजों में खौफ पैदा करती है और यही गुण उन्हें अलग बनाता है.

ये भी पढ़ें-

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, टीम का ये स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

लंदन में विराट कोहली से मिलीं सानिया, जेम्स को थैंक्यू करते नहीं थकीं, प्रैक्टिस सेशन के बीच वायरल हुई तस्वीर

बॉलर मावी ने गेंद नहीं बल्ले से ढाया कहर, 19 गेंद की फिफ्टी से गोरखपुर तबाह, देखें वीडियो

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel