10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक भी सीरीज नहीं हारा भारत, अब Asia Cup में दिखेगा दम

Asia Cup 2025: लंबे समय तक टी20आई में नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा रखने वाले सूर्यकुमार यादव अब अपनी कप्तानी की परीक्षा एशिया कप 2025 में देने के लिए तैयार हैं. सूर्या को जब से टी20 का कप्तान बनाया गया है, तब से भारत एक भी सीरीज नहीं हारा है, चाहे मुकाबले घर में हुए हों या बाहर. इस समय भारत एशिया कप चैंपियन है और सूर्या के सामने ट्रॉफी बचाने की बड़ी चुनौती है. हालांकि सूर्या के पास एक मजबूत टीम है तो किसी भी टीम को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है.

Asia Cup 2025: छह महीने से ज्यादा समय तक दुनिया के नंबर 1 टी20I बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार यादव छोटे प्रारूप में कमाल दिखाने के लिए फिर एक बार तैयार हैं. हालांकि, पिछले 12 महीने इस बल्लेबाज के लिए मुश्किल भरे रहे हैं. 14 पारियों में सिर्फ 18.42 की औसत से रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के बाद से संघर्ष करते रहे हैं. आईपीएल 2025 ने उन्हें अपनी लय सुधारने का मौका दिया. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां उन्होंने 65.18 की औसत और 167.92 के स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए. टी20 विश्व कप 2026 से पहले, एशिया कप 2025 कप्तान के रूप में उनकी पहली बड़ी परीक्षा होगी, खासकर जब शुभमन गिल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं.

एशिया कप सूर्या की सबसे बड़ी परीक्षा

अब तक, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और 22 में से 17 मैच जीते हैं. उनका जीत प्रतिशत 79.54 है. रोहित शर्मा के बाद कप्तानी संभालने वाले सूर्यकुमार ने अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. अब, एशिया कप में उनकी सबसे बड़ी परीक्षा होगी. छोटे प्रारूप में अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद, सूर्या ने बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. अब कप्तान होने के नाते, वह पाकिस्तान के खिलाफ और अगर भारत एशिया कप सुपर चार के लिए क्वालीफाई करता है, तो फाइनल में भी एक मिसाल कायम करना चाहेंगे.

सीरीजमैचजीतहारटाईशुरू होने की तिथिस्थानविजेता
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया541023 नवंबर 2023घरभारत
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत211012 दिसंबर 2023बाहरड्रॉ
श्रीलंका बनाम भारत320127 जुलाई 2024बाहरभारत
भारत बनाम बांग्लादेश33006 अक्टूबर 2024घरभारत
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत43108 नवंबर 2024बाहरभारत
भारत बनाम इंग्लैंड541022 जनवरी 2025घरभारत

हार्दिक से छीनकर सूर्या को दी गई कप्तानी

एक समय ऐसा लग रहा था कि हार्दिक पांड्या टी20 में रोहित शर्मा की जगह लेंगे, लेकिन बीसीसीआई ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया. कार्यभार प्रबंधन और चोटों के इतिहास का हवाला देते हुए हार्दिक को हटा दिया गया. उस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्या को यह जिम्मेदारी सौंपी गई. हालांकि, 2026 के टी20 विश्व कप के बाद, भारत को एक नया टी20I कप्तान मिलेगा, क्योंकि 2028 के टी20 विश्व कप तक स्काई 38 साल के हो जाएंगे. शुभमन गिल, जिन्हें पहले ही टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जा चुका है और जल्द ही वे वनडे कप्तान भी बन जाएंगे. वह सूर्या की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इसमें देरी हो सकती है.

पाकिस्तान की चुनौती

एशिया कप में भारत प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के पास एक मजबूत टीम है. यही टीम अगले साल घरेलू टी20 विश्व कप के लिए भी मुख्य टीम बन सकती है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान ही एकमात्र मज़बूत चुनौती हैं, ऐसे में स्काई के पास अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने के लिए इससे बेहतर टूर्नामेंट नहीं होगा. एशिया कप सुपर 4 में भारत की राह आसान है. यूएई और ओमान जैसी दो कमजोर टीमों को हराना मुश्किल नहीं होगा. हालांकि, भारत बनाम पाकिस्तान मैच सूर्या की नेतृत्व क्षमता की कड़ी परीक्षा लेगा. ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कई भारतीय प्रशंसक पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, ऐसे में यह एक ऐसा क्रिकेट मैच है जिसे भारत हारना बर्दाश्त नहीं कर सकता.

शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन

वैसे देखा जाए तो पाकिस्तान अब टी20 में सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं रही, लेकिन दबाव के कारण एक युवा भारतीय टीम को चुनौती जरूर मिलेगी. सूर्या को इस स्थिति से निपटना होगा. यह मुंबईकर दबाव में शांत और संयमित रहने के लिए जाना जाता है, जैसे एमएस धोनी और रोहित शर्मा और यही भारत की सफलता की कुंजी होगी. हालांकि, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सूर्यकुमार यादव को अपना संयोजन सही करना होगा. शुभमन गिल की टी20I टीम में वापसी से पहले ही चयन को लेकर दुविधा पैदा हो गई है, क्योंकि फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन के अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है. एशिया कप 2025 के फाइनल के ठीक तीन दिन बाद टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, इसलिए स्काई और गंभीर को जसप्रीत बुमराह और गिल जैसे कुछ खिलाड़ियों को लेकर सतर्क रहना होगा.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, दो इंडियंस भी लिस्ट में

ये कंपनियां नहीं बन सकती टाइटल स्पॉन्सर, BCCI की कड़ी हिदायत, देखें पूरी लिस्ट

Dream11 हटा पीछे, अब नये टाइटल स्पॉन्सर के लिए BCCI ने निकाला टेंडर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel