10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने की आशंका खारिज, ईसीबी का बड़ा बयान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा. ईसीबी ने साफ किया कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा, साथ ही टिकट धोखाधड़ी से सावधान रहने की सलाह भी दी.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त उत्साह है. 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले हैं. टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमों के बीच पहला मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. दूसरा ग्रुप मैच 21 सितंबर को तय किया गया है. वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो क्रिकेट प्रेमियों को एक और भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा.

बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि भारत शायद पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार कर सकता है. लेकिन एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इन चिंताओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

भारत-पाक मैच पर ईसीबी का बयान

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सुभान अहमद ने बयान जारी करते हुए कहा कि टूर्नामेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इसमें किसी तरह का व्यवधान नहीं होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाग लेने वाले सभी क्रिकेट बोर्डों ने अपनी-अपनी सरकार से अनुमति लेने के बाद ही टूर्नामेंट के लिए सहमति दी है.

सुभान अहमद ने कहा, “हालांकि कोई भी 100 प्रतिशत गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अब तक फैन्स की ओर से किसी तरह के बहिष्कार की धमकी नहीं मिली है. पहले की तरह इस बार भी फैन्स क्रिकेट को राजनीति से अलग रखेंगे.”

टिकट धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील

एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के साथ टिकट धोखाधड़ी का खतरा हमेशा बना रहता है. अहमद ने फैन्स को सचेत करते हुए बताया कि आधिकारिक टिकट बिक्री शुरू होने से पहले ही नकली टिकट बाजार में बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और ईसीबी को सोशल मीडिया पर अलर्ट जारी करना पड़ा.

उन्होंने फैन्स से अपील की कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत एजेंसी से ही टिकट खरीदें. ईसीबी के मुताबिक एक टिकट एजेंसी से बातचीत चल रही है और जल्द ही उचित दामों पर टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी.

दर्शकों और आयोजन की तैयारियां

दर्शकों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर भी ईसीबी ने स्थिति स्पष्ट की. अहमद ने बताया कि दुबई में भारतीय और पाकिस्तानी फैन्स को अलग करने का कोई निर्देश नहीं मिला है. दोनों देशों के समर्थक हमेशा की तरह साथ बैठकर मुकाबलों का आनंद लेंगे. हालांकि, शारजाह में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में अफगान और पाकिस्तानी फैन्स को अलग बैठाने का नियम बनाया गया था.

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि फैन्स को वीजा प्राप्त करने के लिए सामान्य यूएई प्रक्रिया का ही पालन करना होगा. विशेष इंतजाम केवल खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य संबंधित स्टाफ के लिए होंगे.

भव्य उद्घाटन समारोह नहीं होगा

एशिया कप 2025 को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत किसी भव्य उद्घाटन समारोह से नहीं होगी. अहमद ने बताया कि टूर्नामेंट सादगी से शुरू किया जाएगा और सीधे मैचों पर फोकस रहेगा.

साफ है कि एशिया कप 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा उत्सव बनने जा रहा है. खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले संभावित तीन मुकाबले क्रिकेट के रोमांच को चरम पर ले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विवाद, Asia Cup में मैदान पर ही भिड़ गए गंभीर-अकमल, देखें वीडियो

US Open: दानिल मेदवेदेव पर भारी जुर्माना, फोटोग्राफर विवाद और रैकेट तोड़ने पर सजा

Asia Cup Hockey: भारत का एशिया कप के जरिए विश्व कप क्वालीफाई का मौका, पहला मुकाबला चीन से

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel