21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: बुमराह और पांड्या अकेले ही बदल देंगे खेल, मुकाबले से पहले ही UAE का बैटर परेशान

Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज अलीशान शराफू ने एशिया कप के अपने पहले मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों की गुणवत्ता की सराहना की और जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे मैच विजेताओं का जिक्र किया जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. उन्होंने उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्साह व्यक्त किया और मैदान पर उन्हें चुनौती देने की उम्मीद जताई.

Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज अलीशान शराफू ने एशिया कप के अपने पहले मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों की गुणवत्ता की सराहना की और जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे मैच विजेताओं का जिक्र किया जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. उन्होंने उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्साह व्यक्त किया और मैदान पर उन्हें चुनौती देने की उम्मीद जताई. एएनआई से बात करते हुए, शराफू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. अगर हमें कुछ नाम लेने हों, तो जैसा कि मैंने कहा, जसप्रीत बुमराह या हार्दिक पांड्या जैसा कोई. ये खिलाड़ी मैच विनर हैं और अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. मैं उनके खिलाफ खेलने और उनके खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल करने के लिए काफी उत्साहित हूं. उम्मीद है कि हम उन्हें कड़ी टक्कर दे पाएंगे.’ Asia Cup 2025 Bumrah and Pandya can change game alone UAE batsmen worried before match

10 सितंबर को भारत और यूएई की भिड़ंत

ग्रुप ए में शामिल भारत और यूएई बुधवार 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के कद को देखते हुए, यह मुकाबला कागजों पर एकतरफा लग रहा है. इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद, भारत इस मैच में ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलेगा. यूएई ने हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली थी. वे हर मैच हार गए, लेकिन एशिया कप से पहले अपने जोशीले प्रदर्शन से बहुमूल्य अनुभव प्राप्त किया. हालांकि दोनों ही प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यूएई शानदार प्रदर्शन नहीं कर सका, लेकिन उनका यह अनुभव एशिया कप में काम आएगा.

बेहतर टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं शराफू

शराफू ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं. जाहिर है, अफगानिस्तान-पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खत्म करने के बाद. हमने कुछ अच्छी टीमों के खिलाफ खेला और हमारे कुछ काफी करीबी मुकाबले भी रहे. तो, वहां से आकर और पिछले एक महीने से चल रहे हमारे कैंप में, खिलाड़ी अच्छी स्थिति में हैं और अच्छे नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं.’ शराफू ने भारतीय टीम की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के रूप में प्रशंसा की और कहा कि हम सिर्फ बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और अपनी मजबूतियों पर जोर देना चाहते हैं.

भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम

उन्होंने निष्कर्ष निकालते हुए कहा, ‘भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. मुझे लगता है कि हम सिर्फ नामी टीमों के खिलाफ नहीं खेलना चाहते. हम सिर्फ गेंद की योग्यता के अनुसार खेलना चाहते हैं और बल्लेबाजी के लिहाज से कुछ मजबूत शॉट खेलना चाहते हैं. हम सिर्फ बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और अपनी मजबूतियों पर जोर देना चाहते हैं.’ यूएई, जो 2016 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में भाग ले रहा है, उसके पास अपार प्रतिभा है, जिसमें कप्तान मुहम्मद वसीम, पावर-हिटर आसिफ खान और अन्य शामिल हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

यूएई की टीम : मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान.

भारतीय टीम : सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेट कीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी : प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: गंभीर ने कर दी बड़ी गलती, द्रविड़ से नहीं सीख पाए जीत का फॉर्मूला; कैफ ने टीम पर उठाए सवाल

ऑलराउंडरों को करना होगा ये खास काम, एशिया कप में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्केल की बड़ी चेतावनी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel