22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup: गंभीर ने कर दी बड़ी गलती, द्रविड़ से नहीं सीख पाए जीत का फॉर्मूला; कैफ ने टीम पर उठाए सवाल

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वॉशिंगटन सुंदर को एशिया कप 2025 के लिए कोर टीम में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है और इसे कोच गौतम गंभीर की बड़ी भूल करार दिया है. सुंदर ने हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया और बल्ले और गेंद से सभी को प्रभावित किया है. सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भी सुंदर का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. कैफ ने कहा कि भारत को एशिया कप में सुंदर की वाकई में कमी महसूस होगी. सुंदर को अनदेखा नहीं किया जा सकता.

Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली एशिया कप के लिए भारतीय टीम पर सवाल उठाए, जिसमें हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में सिर्फ दो वास्तविक ऑलराउंडर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर की कमी खलेगी. टीम इंडिया का एशिया कप अभियान 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ शुरू होगा. मेन इन ब्लू में हार्दिक और अक्षर के रूप में दो इन-फॉर्म ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जहां अलग-अलग परिस्थितियों और पोजिशन पर खेलने की अक्षर की क्षमता एक प्लस पॉइंट है, वहीं उनकी उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के यूएई में प्रभावशाली होने की पूरी संभावना है. हार्दिक की पहली गेंद से हिट करने और पूरे चार ओवर की गुणवत्ता वाली तेज गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें किसी भी कीमत पर चयन लायक बनाती है. Mohammad Kaif raised questions on not including Washington Sundar in Asia Cup team

वॉशिंगटन हैं ज्यादा अनुभवी

भारत के पास अभिषेक शर्मा (बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज), शिवम दुबे (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज), तिलक वर्मा (दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज) और रिंकू सिंह (दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज) जैसे गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अक्षर और हार्दिक के विपरीत, बल्ले से उनकी प्रभावशीलता उनकी गेंदबाज़ी से कहीं बेहतर है, जो दोनों ही विभागों में विश्वस्तरीय हैं. रिजर्व खिलाड़ियों में, टीम इंडिया के पास वॉशिंगटन और रियान पराग हैं, जो दोनों ही स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. जहां वाशिंगटन ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं, वहीं पराग एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज दोनों के रूप में काम करते हैं. हालांकि कैफ ने पूरी टीम पर सवाल नहीं उठाया है, उसका सवाल केवल सुंदर को लेकर है.

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत में सुंदर का कमाल

कैफ ने बताया कि कैसे रोहित ने हार्दिक (छह पारियों में 144 रन, एक अर्धशतक और 11 विकेट), अक्षर पटेल (पांच पारियों में 92 रन, नौ विकेट) और रवींद्र जडेजा (पांच पारियों में 35 रन, एक विकेट) जैसे तीन असली ऑलराउंडरों के साथ भारत को 2024 का ICC टी20 विश्व कप खिताब दिलाया, जिससे भारत को मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ छह अच्छे गेंदबाजी विकल्प मिले और कैसे भारत एशिया कप में सिर्फ दो असली ऑलराउंडरों के साथ जा रहा है. राहुल द्रविड़ की रणनीति की भी तारीफ की जानी चाहिए कि कैसे उन्होंने परिस्थिति को समझा और टीम में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों की संख्या बढ़ा दी. कैफ ने पोस्ट किया, ‘रोहित की टीम ने तीन ऑलराउंडरों – अक्षर, जडेजा और हार्दिक – के साथ टी20 विश्व कप जीता था, जिसका मतलब था कि उनके पास 6 अच्छे गेंदबाजी विकल्प और 8वें नंबर तक बल्लेबाजी विकल्प थे.’ एशिया कप में, सिर्फ दो असली ऑलराउंडरों – हार्दिक और अक्षर – के साथ, भारत को एक नया विजयी संयोजन तलाशना होगा. वॉशिंगटन सुंदर की कमी खलेगी.’

इंग्लैंड के खिलाफ सुंदर का बेहतरीन प्रदर्शन

भारत के लिए टी20आई में 22 पारियों में सुंदर ने एक अर्धशतक सहित 193 रन बनाए हैं, 13.78 की औसत से, 121 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ. इसेक अलावा उन्होंने 54 मैचों में 23.50 की औसत से 48 विकेट भी लिए हैं, जिसमें 3/15 का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है. 99 टी20 पारियों में सुंदर ने 19.56 की औसत से 121.63 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक और 54* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1,428 रन बनाए हैं. उन्होंने 28.90 की औसत से 3/10 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 115 विकेट भी लिए हैं. इस साल के आईपीएल में सुंदर ने अपने बेहतर टी20 खेल की झलक दिखाई. हाल ही में इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर, सुंदर की बल्लेबाजी के दौरान धैर्य, साझेदारियां निभाने की क्षमता और परिस्थितियों के अनुसार खेलने की क्षमता ने चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 38.57 की औसत से सात विकेट भी लिए, जिसमें एक चार विकेट हॉल भी शामिल है.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: गंभीर ने कर दी बड़ी गलती, द्रविड़ से नहीं सीख पाए जीत का फॉर्मूला; कैफ ने टीम पर उठाए सवाल

ऑलराउंडरों को करना होगा ये खास काम, एशिया कप में टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्केल की बड़ी चेतावनी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel