21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नो हैंडशेक विवाद के बाद ACC ने लगाया प्रतिबंध, कुलदीप यादव की प्रेस कांफ्रेंस से ही लागू हुआ यह नियम

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में क्रिकेट से ज्यादा चर्चा मैदान के बाहर के विवादों को लेकर हो रही है. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद से बवाल खड़ा हो गया. इसके बाद तमाम उठापटक हो चुकी है. इसी को ध्यान में रखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने नया नियम लागू कर दिया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 क्रिकेट के साथ-साथ लगातार विवादों को लेकर भी चर्चा में है. ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान तब हंगामा खड़ा हो गया था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया. इस घटना की वजह से पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले आईसीसी से रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन जब यह मांग ठुकरा दी गई तो उन्होंने मुकाबला खेलने से इनकार करने तक की चेतावनी दे डाली. मैच के दिन भी पाकिस्तानी टीम ने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की, हालांकि अंत में वे मैदान पर उतरे लेकिन खेल एक घंटे देरी से शुरू हुआ. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर टूर्नामेंट के प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. हालात को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने दखल दिया है.

तनाव कम करने के लिए ACC का कदम

भारत-पाक मैच में हाथ मिलाने को लेकर हुए विवाद के बाद माहौल शांत करने के लिए ACC ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को राजनीतिक सवाल पूछने से मना किया गया है. बीते रविवार को हैंडशेक विवाद के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय पत्रकारों के तीखे सवालों से माहौल गरमा गया था, जिसके चलते ACC के मीडिया विभाग पर दबाव बढ़ गया था.

राजनीति से जुड़े प्रश्नों से करें परहेज

गुरुवार को ओमान के खिलाफ मैच से पहले स्पिनर कुलदीप यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एसीसी के मीडिया अधिकारी ने भारतीय पत्रकारों से साफ कहा कि वे राजनीति से जुड़े प्रश्नों से परहेज करें. माना जा रहा है कि यह कदम उस नुकसान की भरपाई की कोशिश है, जो पिछले दिनों हुए विवाद से एसीसी की छवि को झेलना पड़ा है. इससे पहले यूएई कप्तान मुहम्मद वसीम से पाकिस्तान के देर से मैच में पहुंचने को लेकर लगातार सवाल किए गए थे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया था.

पाकिस्तान पर ICC की नाराजगी

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के नियम तोड़ने के आरोप लगे हैं. पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबले से पहले होने वाली अनिवार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी टीम का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. जबकि टीम उसी दिन अभ्यास सत्र में शामिल हुई थी. इस रवैये पर आईसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि बिना किसी ठोस वजह के प्रेस कॉन्फ्रेंस से नदारद रहना नियमों के खिलाफ है. अधिकारी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि कोई टीम बीमारी या शोक जैसी स्थिति में हो तो यह बात समझी जा सकती है, लेकिन इस परिस्थिति में पीसीबी का प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूरी बनाना नियमों के खिलाफ है.

कैसे बढ़ा ये मामला

यह सारा विवाद तब शुरू हुआ था जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय मीडिया के तीखे सवालों ने एसीसी को नए नियम बनाने के लिए मजबूर किया.

ये भी पढ़ें:-

इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तक नहीं कर पाई है ये काम, कप्तान हरमनप्रीत के पास बड़ा मौका

बाल-बाल बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, T20I इतिहास की तीसरी फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ इस बल्लेबाज ने मचाया तहलका

जिसकी गेंद पर लगाए 5 छक्के, उसके पिता की मौत की खबर सुनकर मोहम्मद नबी को नहीं हुआ भरोसा, तुरंत दिया ये मैसेज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel