Asia Cup 2025 Afghanistan vs Hong Kong: एशिया कप के उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराकर शानदार आगाज किया. अफगानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. इसमें सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई की तूफानी पारी का बड़ा योगदान रहा. इसके जवाब में हांगकांग 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 94 रन ही बना सका. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) एशिया कप के उद्घाटन मैच में शेख जायद स्टेडियम पर हांगकांग को हराने के बाद बेहद खुश नजर आए. टीम ने बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन राशिद ने माना कि स्कोरलाइन जितनी आसान लग रही थी, उतना यह मैच नहीं था. उन्होंने साफ किया कि शुरुआती विकेट गंवाना अब भी अफगानिस्तान के लिए चिंता का विषय है और टीम संयोजन तय करना, जिसमें मुजीब रहमान जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर करना पड़ता है, हमेशा कठिन फैसला होता है.
राशिद ने मैच के बाद कहा, “यह शानदार मुकाबला था. बोर्ड पर रन लगाना अच्छा लगा. पिछली सीरीज में भी हमने शुरुआती विकेट खोए थे, यह हमारे लिए बहुत अहम है और हमें इस पर काम करना होगा. डेथ ओवर्स में बल्लेबाजी बेहतरीन रही, खासकर उमरजई ने कमाल किया. हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं. यह विपक्ष पर दबाव डालता है. जब आप बड़ा स्कोर बनाते हैं तो सामने वाले बल्लेबाजों को जोखिम उठाना पड़ता है और हमें विकेट मिलते हैं. हमें लक्ष्य का पीछा करते हुए भी अच्छा रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करनी होगी. प्लेइंग इलेवन तय करना मुश्किल है. मुजीब को बाहर रखना कठिन निर्णय था, लेकिन कभी-कभी टीम संयोजन के लिए ऐसा करना पड़ता है. अच्छी बात यह है कि मेरे पास विकल्प हैं और इससे काम आसान हो जाता है.” (Rashid Khan Statement after beating Hong Kong in Asia Cup 2025 Opening Match)
मैच में अफगानिस्तान की पारी
15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 110/4 था और उस समय हांगकांग के खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था. लेकिन पहले की गलतियाँ एक बार फिर हांगकांग को भारी पड़ीं. सेदीकुल्लाह अटल को पहले पारी में तीन बार जीवनदान दिया. इसका उन्होंने फायदा उठाया और 17वें ओवर में उन्होंने अतीक इकबाल की गेंदों पर 25 रन लूट लिए.
इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई (53) ने मैदान पर तूफान मचा दिया और लगातार तीन छक्के जड़कर 19वें ओवर में अपना पहला T20I अर्धशतक पूरा किया. आउट होने से पहले उमरजई ने आयुष शुक्ला के ओवर में 24 रन बटोरे. अंतिम पाँच ओवरों में 78 रन की बौछार कर अफगानिस्तान ने स्कोर 188/6 तक पहुंचा दिया.
उमरजई ने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया, बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया और ज़ीशान अली का विकेट लेकर दो ओवर में महज 4 रन दिए. पूर्व नंबर-1 ODI ऑलराउंडर उमरजई ने कहा कि उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी कप्तान राशिद और कोच जोनाथन ट्रॉट के भरोसे का नतीजा है.
हांगकांग के कप्तान ने जताई हैरानी
वहीं हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तज़ा ने भी माना कि अफगानिस्तान का स्कोर उनके लिए चौंकाने वाला था. वह 150 रन की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अंत में मुकाबला 188 पर पहुंच गया. उन्होंने कहा, “यह सपना पूरा होने जैसा है. हमें पता है कि एशिया कप एशिया का बड़ा टूर्नामेंट है, इसलिए हम इसके लिए काफी उत्साहित थे. मैं इतने बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं कर रहा था. एक समय तो लग रहा था कि वे 150 ही बनाएंगे. लेकिन उनके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है, खासकर उमरजई को, जिन्होंने 20 गेंदों पर 50 रन बनाए. यह मैच पलटने वाला था. हमारे लिए सकारात्मक चीजें थीं जैसे बाबर की बल्लेबाजी और हमारे स्पिनरों की गेंदबाजी. जब हम यहाँ से लौटेंगे, तो हमारे पास काम करने के लिए कुछ न कुछ होगा.”
हांगकांग की पारी पूरी तरह बिखर गई
हांगकांग की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी. बाबर हयात की 39 रन की पारी के बावजूद पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 94 रन ही बना सकी. बाबर के अलावा सिर्फ कप्तान यासिम मुर्तजा (16 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. उनके बाकी 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. गुलबदिन नायब ने आठ रन देकर दो विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी ने 16 रन देकर दो सफलताएँ हासिल कीं. अजमतुल्लाह उमरजई ने चार रन देकर एक विकेट, कप्तान राशिद खान ने 24 रन देकर एक विकेट और नूर अहमद ने 16 रन देकर एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें:-
कोहली और रोहित की वापसी पर नया ट्विस्ट, ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए अजीत अगरकर की योजना का हुआ खुलासा
T20 World Cup 2026 की विंडो तय, IPL से पहले भारत और श्रीलंका करेंगे मेजबानी

