12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप 2025 के मैचों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, अब इस समय शुरू होंगे मुकाबले

Asia Cup 2025 Time Change: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, लेकिन यूएई की गर्मी को देखते हुए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है. सभी रात के मैच अब आधा घंटा देर से यानी रात 8 बजे शुरू होंगे. टूर्नामेंट के 19 में से सिर्फ एक दिन का मुकाबला अपने तय समय पर होगा.

Asia cup 2025 18 night matches rescheduled Time: एशिया कप 2025 की शुरुआत अब करीब है और सिर्फ 10 दिन बाकी हैं. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा, लेकिन उससे पहले मैचों के समय को लेकर अहम बदलाव सामने आया है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में गर्म मौसम को देखते हुए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एशिया कप 2025 के सभी रात के मैचों को आधा घंटा देर से शुरू करने का फैसला किया है. हालांकि टूर्नामेंट के 19 में से केवल एक मुकाबला दिन का है, लेकिन ईसीबी ने बाकी सभी रात के मैचों का समय बदल दिया है. दिन का एकमात्र मैच अपने निर्धारित समय पर ही शुरू होगा. यह फैसला प्रसारकों की सहमति से लिया गया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई की तेज गर्मी को देखते हुए सभी क्रिकेट बोर्ड ने मैचों के समय बदलने का आग्रह किया था, जिसे ब्रॉडकास्टर ने भी मंजूरी दे दी. अब इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सभी रात के मुकाबले आधा घंटा देर से शुरू होंगे. यानी 19 में से 18 मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे. केवल एक मुकाबला दिन का है और वह अपने तय समय पर शुरू होगा. यानी सिर्फ 15 सितंबर को अबू धाबी में होने वाला यूएई बनाम ओमान का मुकाबला दिन में खेला जाएगा.

सितंबर में दिन के वक्त यूएई में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. ऐसे में खिलाड़ियों पर दबाव कम करने के लिए मैचों को थोड़ा देर से शुरू करने का फैसला किया गया. इस बार टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

Asia Cup 2025 का पूरा क्रम

इस बार एशिया कप में 8 टीमें भाग ले रही हैं. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में- भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में- श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग हैं.

9 सितंबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 28 सितंबर को फाइनल के साथ समाप्त होगा. मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम और जायद क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मुकाबले से होगी.

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा, जबकि 19 सितंबर को भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला ओमान से होगा.

ग्रुप स्टेज के बाद दोनों ग्रुप की टॉप टीमों के बीच सुपर 4 का आपसी ग्रुप मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद दोनों ग्रुप से टीमें सेमीफाइनल कम सुपर टू के लिए भिड़ेंगी.

Asia Cup 2025 अपडेटेड मैच टाइमिंग और शेड्यूल

ये भी पढ़ें:-

DPL 2025 में पांच खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना, नितीश राणा और दिग्वेश राठी ने भी जमकर की थी आपसी लड़ाई

राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अचानक दिया इस्तीफा, इस बड़े ऑफर पर भी नहीं मानी बात

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर RCB की बड़ी घोषणा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को फ्रेंचाइजी देगा 25 लाख रुपये

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel