26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Asia Cup 2023: हमारी भी कोई इज्जत है, एशिया कप विवाद पर पूर्व पाक क्रिकेटर ने BCCI पर साधा निशाना

Asia Cup 2023: इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है. पाकिस्तान इस बात से खासा नाराज है कि उससे मेजबानी छीनने की बात हो रही है. पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि टीम इंडिया, पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच एशिया कप विवाद अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. पाकिस्तान की मेजबानी का फैसला मार्च में एसीसी की बैठक में हो सकता है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने एशिया कप के अपने रुख के लिए बीसीसीआई पर कटाक्ष किया है. उन्होंने पाकिस्तान से वनडे विश्व कप 2023 का बहिष्कार करने का आग्रह किया है.

जय शाह ने कही थी यह बात

पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई सचिव जय शाह, जो एसीसी के अध्यक्ष भी हैं, ने यह कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा था कि आयोजन स्थल को बदल दिया जाना चाहिए. पीसीबी ने जवाब में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. यह मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है.

Also Read: Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होने से प्रसारकों को हो सकता है तगड़ा नुकसान
बहरीन में हुई बैठक में भी नहीं हुआ कोई फैसला

बहरीन में कुछ हफ्ते पहले एसीसी की बैठक में भी मेजबानी को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका. हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार बरकरार रख सकता है, लेकिन टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जायेगा. एक यूट्यूब चैनल ‘नादिर अली पोडकास्ट’ पर बोलते हुए कामरान ने बीसीसीआई पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान को अपने रुख के जवाब में एकदिवसीय विश्व कप से बहिष्कार करने का पूरा अधिकार है.

कामरान अकमल ने कही यह बात

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को निश्चित रूप से एशिया कप खेलना चाहिए, भले ही वह संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाए. लेकिन देखिए, अगर भारतीय पाकिस्तान नहीं आना चाहते हैं, तो हमें भी उनके खिलाफ विश्व कप मैच नहीं खेलना चाहिए. हमें इसके लिए वहां नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा भी कुछ सम्मान है. हम भी विश्व चैंपियन रहे हैं. मुद्दा दो बोर्डों के बीच नहीं है, यह दो सरकारों के बीच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें