22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ashes 2025: पर्थ में इंग्लैंड ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी, ऐसी है दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

AUS vs ENG Ashes 2025: एशेज 2025-26 सीरीज का पहला टेस्ट आज पर्थ स्टेडियम में शुरू हुआ, जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी है. इंग्लैंड ने तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया, जबकि ऑस्ट्रेलिया मजबूत संयोजन के साथ मैदान पर उतरी है.

AUS vs ENG Ashes 2025: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे मशहूर और रोमांचक टेस्ट सीरीज एशेज (Ashes) का इंतजार आज खत्म हो गया. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की यह ऐतिहासिक सीरीज पर्थ स्टेडियम में शुरू हो चुकी है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग XI का एलान भी कर दिया है. पर्थ में होने वाला यह मैच कई मायनों में खास है क्योंकि यह नया स्टेडियम पहली बार एशेज टेस्ट की मेजबानी कर रहा है.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

पहले टेस्ट की शुरुआत टॉस के साथ ही दिलचस्प हो गई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद बिना किसी झिझक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्टोक्स का मानना है कि पर्थ की पिच शुरुआती समय में बल्लेबाजों के लिए अच्छी रहती है, इसलिए टीम जल्दी बड़ा स्कोर बनाकर मैच को अपने पक्ष में करना चाहती है. टॉस के दौरान स्टोक्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी खुलासा किया, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि अगर उनकी टीम टॉस जीतती तो वे भी बल्लेबाजी ही चुनते.

इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी अटैक बना चर्चा का विषय

पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड ने अपने पेस अटैक में बड़ा दांव खेला है. टीम ने मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को एक साथ खिलाया है, जोकि केवल दूसरी बार किसी टेस्ट मैच में एक साथ खेल रहे हैं. इससे पहले ये दोनों साल 2020 में साउथैम्प्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ साथ उतरे थे, जहां इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार इंग्लैंड को उम्मीद है कि वुड और आर्चर की तेज रफ्तार गेंदबाजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डालेगी. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाज उतारे हैं, जो उनके आक्रामक प्लान को दिखाता है.

ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत से मजबूत

ऑस्ट्रेलिया ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी टीम का एलान कर दिया था. टीम ने तीन मुख्य तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क, ब्रेंडन डॉगेट और स्कॉट बोलैंड को जगह दी है. इनके साथ नाथन लियोन स्पिन विभाग संभाल रहे हैं. कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में मजबूत शुरुआत करना चाहेगी. पिछले तीन दौरों पर इंग्लैंड एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है, इसलिए कंगारू टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है.

दोनों टीमों का टेस्ट इतिहास

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबलों का इतिहास बेहद पुराना और रोमांचक रहा है. दोनों के बीच अब तक 361 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 152 और इंग्लैंड ने 112 मैच जीते हैं. 97 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. अब पर्थ के नए स्टेडियम में पहली बार दोनों टीमें एशेज टेस्ट खेल रही हैं. ऐसे में दर्शक एक कड़ी टक्कर की उम्मीद कर रहे हैं. पिछली 5 टेस्ट भिड़ंत में दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. यह आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा एशेज सीरीज भी काफी रोमांचक रहने वाली है.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2025: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की 140 साल पुरानी रायवलरी, नया अध्याय आज से होगा शुरू

AUS vs ENG: पर्थ में गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगी पिच से मदद, जानें कैसा होगा मौसम का हाल?

World Boxing Cup Final: निकहत जरीन ने रचा इतिहास, विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में भारत को गोल्ड

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel