AUS vs ENG: एशेज सीरीज (Ashes Series) का इंतजार दुनिया भर के क्रिकेट फैंस हर बार बड़ी बेसब्री से करते हैं. इस बार ऑस्ट्रेलिया मेजबानी कर रहा है और सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर (आज) से पर्थ स्टेडियम में शुरू होगा. इंग्लैंड की टीम पिछले तीन ऑस्ट्रेलियाई दौरों में एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है, लेकिन इस बार बेन स्टोक्स की टीम पुराना इतिहास बदलने के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है. खास बात यह है कि इंग्लैंड पहली बार पर्थ स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलेगा, इसलिए यहां की पिच पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. (Perth Test Pitch and Weather Report).
कैसा है पर्थ की पिच का हाल ?
पर्थ स्टेडियम की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. माना जा रहा है कि यह पिच ऐतिहासिक वाका ग्राउंड की तरह तेज और उछाल भरी होगी. तेज गेंदबाजों को शुरू से मदद मिल सकती है और बल्लेबाजों को सावधानी से खेलना होगा. अब तक यहां कुल 5 टेस्ट मैच हुए हैं और हर मुकाबले में नतीजा निकला है. इनमें से 4 मैच ऑस्ट्रेलिया जीता है, जबकि एक मैच भारत ने अपने नाम किया था. इस मैदान पर अभी तक जिसने भी पहले बल्लेबाजी की है, वह टीम मैच जीतने में सफल रही है. इसलिए टॉस बेहद अहम रहने वाला है और जीतने वाली टीम शायद बिना देर किए पहले बैटिंग लेने का फैसला करेगी.
पर्थ में कैसा है मौसम का हाल ?
पर्थ टेस्ट के दौरान मौसम भी महत्वपूर्ण फैक्टर हो सकता है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार पहले दो दिन खेल में बारिश से खलल पड़ने की संभावना है. हालांकि आखिरी तीन दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. तापमान भी 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जिससे खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बारिश के कारण मैच की गति प्रभावित हो सकती है और इससे दोनों टीमों की रणनीति पर असर पड़ सकता है.
इंग्लैंड के लिए चुनौतियां और उम्मीदें
इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में बेहद खराब रहा है. पिछले तीन दौरों पर टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई. इसके बावजूद स्टोक्स एंड कंपनी इस बार नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी. क्योंकि यह इंग्लैंड का पर्थ स्टेडियम में पहला टेस्ट है, ऐसे में टीम को पिच और परिस्थितियों के मुताबिक खुद को तेजी से ढालना होगा. इंग्लिश गेंदबाजों के लिए उछाल मददगार हो सकता है, लेकिन बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की रफ्तार का सामना करने में मुश्किलें आएंगी.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की संभावित टीम
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के लिए पहले ही अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी है. टीम में दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया है, जिससे युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह है. वहीं इंग्लैंड ने प्लेइंग-12 का ऐलान किया है. अंतिम XI का फैसला टीम टॉस के समय लेगी. ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने की कोशिश करेगा, वहीं इंग्लैंड अपने तेज गेंदबाजों से शुरुआती विकेट निकालने की उम्मीद करेगा. दोनों टीमों की प्लानिंग और रणनीति इस मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभाएगी.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड.
ये भी पढ़ें-
Ashes 2025: AUS vs ENG मुकाबले कब, कहां और कैसे देखें, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

