19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंदन से ये पढ़ाई करके आई हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली दुल्हनिया सानिया चंडोक

Arjun Tendulkar Engagement: मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर और भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने बुधवार को सानिया चंडोक से सगाई कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस युवा क्रिकेटर के निजी जीवन में एक बड़ा कदम उठाने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. हालांकि, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक के परिवारों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

Arjun Tendulkar Engagement: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हो गई है. कई मीडिया रिपोर्ट् में दावा किया गया है कि अर्जुन तेंदुलकर की सगाई इसी हफ्ते एक निजी पारिवारिक समारोह में हुई, जिसमें परिवार वाले और खास दोस्त ही शामिल हुए. भारत के इस महान क्रिकेटर के 25 वर्षीय बेटे की सगाई सानिया चंडोक से हुई है. वह मुंबई में पालतू जानवरों के पोषण और कल्याण से जुड़ी कंपनी मिस्टर पॉज पेट स्पा एंड स्टोर एलएलपी में पार्टनर और निदेशक हैं.

टॉप बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं सानिया

सानिया मुंबई के जाने-माने व्यवसायी रवि घई की पोती भी हैं, जो ग्रेविस ग्रुप के अध्यक्ष हैं. ग्रेविस ग्रुप उस शहर के होस्पिटालिटी और और खाने-पीने वाले उद्योग में एक बड़ा नाम है जिस शहर से अर्जुन और सानिया दोनों आते हैं. घई परिवार एक ऐसे संगठन का मुखिया है जिसके उद्यम परिवार के मुखिया आईके घई के नेतृत्व में स्थापित प्रसिद्ध क्वालिटी आइसक्रीम, ब्रुकलिन क्रीमरी और मरीन ड्राइव स्थित उच्च-स्तरीय इंटरकॉन्टिनेंटल होटल जैसे हैं. हाल ही में, होटल के स्वामित्व को लेकर कथित पारिवारिक कलह के कारण यह परिवार सुर्खियों में रहा था.

View this post on Instagram

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)

सारा तेंदुलकर की दोस्त भी हैं सानिया चंडोक

मिस्टर पॉज पेट स्पा की निदेशक होने के साथ-साथ, कंपनी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है कि सानिया कंपनी की संस्थापक भी हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई और स्नातक किया है. उस पोस्ट से यह भी पता चलता है कि सानिया ने 2024 के अंत में वर्ल्डवाइड वेटरनरी सर्विस से वेटरनरी टेक्नीशियन का डिप्लोमा प्राप्त किया है. इंटरनेट पर पैनी नजर रखने वाले लोगों ने अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर की कुछ तस्वीरें भी खोज निकाली हैं, जिसमें वह इस साल की शुरुआत में जयपुर की यात्रा के दौरान सानिया के साथ सेल्फी ले रही हैं और हाल के कुछ सत्रों में सारा के साथ आईपीएल मैचों में भी हिस्सा ले रही हैं.

दोनों परिवारों ने नहीं किया सगाई का खुलासा

सानिया की सोशल मीडिया प्रोफाइल ज्यादातर प्राइवेट हैं, जिससे नहीं पता चला है कि उन्होंने और अर्जुन ने अपनी सगाई का जश्न कैसे मनाया. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े ने सिर्फ अपने परिवार और दोस्तों के लिए ही एक समारोह रखा था और फिलहाल किसी भी परिवार ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. अपनी सगाई की खबरों के बीच, अर्जुन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और अपने पिता की अद्भुत विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वह वर्तमान में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में खेलते हैं और घरेलू स्तर पर गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं, साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलते हैं. उन्होंने 2023 और 2024 में फ्रेंचाइजी के लिए 5 आईपीएल मैच खेले.

ये भी पढ़ें…

‘इंडिया इतना बुरा मारेगा कि…’, वेस्टइंडीज से करारी हार के बाद बासित अली की पाक को चेतावनी

‘रोहित-कोहली की जगह ले रहे हैं…’, गिल की कप्तानी के मुरीद हुए युवराज सिंह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel