12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगर धोनी न होते तो… कैप्टन कूल को लेकर अमित मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा, जानें Video में क्या कहा?

Amit Mishra Statement on MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाया है. मिश्रा ने कहा कि धोनी की कप्तानी में ही उनका करियर आगे बढ़ा. न्यूजीलैंड मैच का किस्सा बताते हुए उन्होंने धोनी की सोच और भरोसे को अहम बताया.

Amit Mishra Statement on MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट में अमित मिश्रा (Amit Mishra) का नाम उन गेंदबाजों में शामिल है जिनकी प्रतिभा पर कभी सवाल नहीं उठा लेकिन मौके सीमित रहे. लंबे समय तक यह चर्चा होती रही कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में उन्हें वह निरंतरता नहीं मिल पाई जिसके वे हकदार थे. अब खुद अमित मिश्रा ने इन तमाम अटकलों पर खुलकर अपनी बात रखी है. एक इंटरव्यू और पॉडकास्ट में उन्होंने न सिर्फ धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर स्थिति साफ की बल्कि यह भी बताया कि कैसे धोनी की छोटी सलाह ने उनके करियर के एक अहम मैच की दिशा बदल दी. मिश्रा के बयान कई पुरानी बहसों को नया नजरिया देते हैं.

धोनी की कप्तानी में ही हुआ टीम में आगमन

अमित मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि उनका भारतीय टीम में आना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही हुआ था. उन्होंने बताया कि लोग भले ही यह कहते हों कि धोनी की वजह से उनका करियर प्रभावित हुआ लेकिन हकीकत इसके उलट भी हो सकती है. मिश्रा के मुताबिक अगर धोनी कप्तान नहीं होते तो शायद उन्हें टीम में आने का मौका भी नहीं मिलता. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कई बार टीम से बाहर होने के बावजूद उनकी वापसी संभव हुई और इसके पीछे कप्तान की सहमति और भरोसा अहम था. मिश्रा मानते हैं कि इस पूरे सफर को नकारात्मक की जगह सकारात्मक नजरिये से देखना ज्यादा सही है.

स्पिन विकल्पों की भीड़ में खुद को कभी अनदेखा नहीं माना

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों को तरजीह मिलने की बात पर अमित मिश्रा ने कहा कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया गया. उनके अनुसार टीम संयोजन और हालात के हिसाब से कप्तान फैसले लेते हैं. जब भी वह प्लेइंग इलेवन में होते थे धोनी उनसे लगातार संवाद में रहते थे. मिश्रा ने बताया कि कप्तान के तौर पर धोनी ने कभी दूरी नहीं बनाई और हर मैच में गेंदबाजी को लेकर उनसे चर्चा की. यही कारण रहा कि उन्हें टीम के भीतर हमेशा समर्थन का एहसास हुआ.

न्यूजीलैंड मैच का किस्सा जिसने बदल दिया मैच

अमित मिश्रा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज का जिक्र करते हुए एक खास किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि यह मैच काफी करीबी था और भारत ने करीब 260 से 270 रन बनाए थे. गेंदबाजी के दौरान मिश्रा ने रन रोकने पर ज्यादा ध्यान दिया और विकेट लेने के बारे में नहीं सोचा. दो ओवर के बाद धोनी उनके पास आए और साफ कहा कि वह अपनी नैचुरल गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. धोनी की सलाह थी कि ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है और वही करना चाहिए जो वह हमेशा करते आए हैं.

छोटी सलाह और बड़ा असर

धोनी की इस छोटी लेकिन सटीक सलाह का असर तुरंत देखने को मिला. मिश्रा ने जैसे ही अपनी स्वाभाविक शैली में गेंदबाजी शुरू की उन्हें विकेट मिलने लगे. उन्होंने उस मैच में पांच विकेट चटकाए और वह स्पेल मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. मिश्रा मानते हैं कि धोनी को साफ लगता था कि अगर वह विकेट नहीं लेंगे तो टीम मैच हार सकती है. इसी भरोसे और स्पष्ट सोच ने उन्हें आत्मविश्वास दिया. करियर पर नजर डालें तो अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट में 76 विकेट और 36 वनडे में 64 विकेट लिए. इसके अलावा 10 टी20 मैचों में उनके नाम 16 विकेट दर्ज हैं. मिश्रा ने बिना किसी अफसोस के कहा कि अगर धोनी नहीं होते तो शायद उनका अंतरराष्ट्रीय सफर शुरू ही नहीं होता और यही सच्चाई है.

ये भी पढ़ें

Vijay Hazare Trophy: कब और कहां देखें विजय हजारे ट्रॉफी मैच, टूर्नामेंट में रोहित विराट भी आएंगे नजर

महिला क्रिकेटर्स पर BCCI मेहरबान, खोला खजाना और बढ़ाई फीस, मिलेगा इतना पैसा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel