19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब सिद्धू ने फंसा दिया था अजय जडेजा को, पूर्व स्टार ने सुनाई रूम शेयरिंग की कहानी

Ajay Jadeja Story: टीम इंडिया के पूर्व स्टार अजय जडेजा ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए 'चीकी सिंगल्स' शो में कहा कि एक समय नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें लगभग मुश्किल में डाल दिया था. उन्होंने सिद्धू के साथ रूम शेयरिंग की कहानी सुनाई, जो बड़ी दिलचस्प थी.

Ajay Jadeja Story: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा को अपने समय में टीम का संकटमोचन कहा जाता था. अपनी कलाई का जादू दिखाने के लिए जडेजा मशहूर थे. ‘चीकी सिंगल्स’ शो में एक बेबाक और मजेदार खुलासे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया, जब उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कमरा शेयर किया था. जडेजा ने उन दिनों को याद करते हुए कहा, ‘करियर की शुरुआत में ही हम रूम पार्टनर बन गए थे. मैं टीम में नया था, थोड़ा नर्वस था कि किसके साथ कमरा शेयर करूंगा, लेकिन अच्छी बात ये थी कि सिद्धू हमेशा कहते थे, ‘रूम में जो होता है, रूम में ही रहता है,’ और ये बात मुझे बिल्कुल सही लगी.’

जब सिद्धू ने अजय जडेजा को मुश्किल में डाला

उस समय दौरे पर दो खिलाड़ी एक कमरे में रहते थे. अजय जडेजा ने बताया कि उनके और सिद्धू के बिल्कुल उलटे शेड्यूल भी अजीब तरह से मेल खा जाते थे. जडेजा हंसते हुए बोले, ‘मैं देर रात लौटता था और वह सुबह जल्दी उठ जाते थे, तो किसी तरह हमारे शेड्यूल मैच हो जाते थे. एक बार हम दोपहर का मैच खेल रहे थे और मैं 12वां खिलाड़ी था. मैंने एक अच्छा कैच पकड़ा, तो नवजोत सिंह सिद्धू, कपिल देव के पास जाकर बोले, ‘क्या रत्न मिल गया है हमें. ये सुबह 4 बजे कमरे में लौटा, लेकिन देखो कितनी अच्छी फील्डिंग करता है.’ समझ नहीं आ रहा था कि वो मेरी तारीफ कर रहे थे या मुझे मुश्किल में डाल रहे थे.’

सचिन, द्रविड़ और दादा के साथ खेलना कितना मजेदार

इसी शो ‘चीकी सिंगल्स’ पर पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी अपने शुरुआती करियर के दिनों में टीम इंडिया के साथ बड़ी जीतों का जश्न मनाने के किस्से शेयर किए. उन्होंने कहा, ‘हमारे समय में सिर्फ दो-तीन खिलाड़ी ही जल्दी सोते थे. सचिन पाजी (सचिन तेंदुलकर) हमेशा जल्दी सो जाते थे, राहुल भाई (राहुल द्रविड़) कभी-कभी, और दादा (सौरव गांगुली) ज्यादातर अपने कमरे में रहते थे. मुझे याद है जब हमने पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराया था वो मेरा पहला अवे सीरीज था. उस रात राहुल भाई, सचिन पाजी और बाकी सब एक साथ थे. हमने उस पल को पूरी तरह एन्जॉय किया.’

श्रीसंत ने सुनाई हेडन को आउट करने की कहानी

मशहूर अपनी ऑन और ऑफ फील्ड एनर्जी के लिए, श्रीसंत अक्सर टीम आउटिंग्स की प्लानिंग करते थे. उन्होंने बताया, ‘सभी कोच मुझसे कहते थे, ‘श्री, तू ही तय कर कि कहां जाना है.’ यहां तक कि माही भाई (एमएस धोनी) भी कहते थे, ‘तू तय कर, लेकिन हद से मत बढ़ना.’ मैं चुपचाप टीम के लिए सब प्लान कर देता था.’ उन्होंने 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मैथ्यू हेडन को आउट करने के बाद अपने मशहूर सेलिब्रेशन की कहानी भी सुनाई. ‘मैथ्यू हेडन लंबे-चौड़े खिलाड़ी थे और मैंने उन्हें क्लीन बोल्ड किया था. वो सेलिब्रेशन मैंने सीधे रेसलिंग से लिया था, जहां रेफरी तीन बार जमीन पर हाथ मारकर आपको आउट घोषित करता है.’

ये भी पढ़ें…

‘रोहित शर्मा इतना मारेगा ना तेरे को’, जब युवराज सिंह ने रोहित के हमशक्ल को हड़काया

‘2 साल बाद 100 साल हो जाएंगे’, वेस्टइंडीज को चाहिए ICC से ज्यादा हिस्सेदारी, क्लाइव लॉयड का बड़ा आरोप

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel