Afghanistan Beat Bangladesh: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. अबू धाबी में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में अफगान टीम ने बांग्लादेश को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत के हीरो रहे टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan), जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं, बल्लेबाजी में इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने बेहतरीन 95 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
अफगानिस्तान ने बनाए 190 रन
अबू धाबी में टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने टीम की कमान संभाली. उन्होंने 140 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने स्ट्राइक रेट 67.85 रखा. उनके अलावा मोहम्मद नबी (22) और ए.एम. गजनफर (22) ने भी कुछ अहम रन जोड़े. हालांकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और पूरी टीम 44.5 ओवरों में 190 रनों पर ऑलआउट हो गई. प्लेयर ऑफ द मैच बने इब्राहिम जादरान के लिए ACB का एक्स पोस्ट नीचे दिया है.
बांग्लादेशी गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन
बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. उनके अलावा रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब ने दो-दो विकेट झटके, जबकि तनवीर इस्लाम को एक सफलता मिली. हालांकि टीम के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 200 के अंदर रोक लिया, लेकिन बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप रहा.
राशिद खान की घातक गेंदबाजी
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम अफगान गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. राशिद खान ने अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. राशिद ने 8.3 ओवरों में केवल 17 रन खर्च कर 5 विकेट झटके. उन्होंने तौहीद हृदोय (24), नूरुल हसन (15), तंजीम हसन साकिब (0), रिशाद हुसैन (5) और तनवीर इस्लाम (0) को पवेलियन भेजा. उनके साथ अजमतुल्लाह उमरजई ने 3 विकेट लिए और नांगेयालिया खारोटे को एक सफलता मिली.
109 रनों पर सिमटी बांग्लादेशी टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 28.3 ओवरों में 109 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए तौहीद हृदोय (24) और सैफ हसन (22) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके. किसी भी खिलाड़ी ने 25 रन का आंकड़ा पार नहीं किया. राशिद खान और अफगानिस्तान के अन्य गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा, जिससे बांग्लादेशी बल्लेबाज गलत शॉट खेलते गए और विकेट गंवाते गए.
अफगानिस्तान का सीरीज पर कब्जा
दूसरे वनडे में शानदार जीत के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली. यह जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित हुई है, खासकर वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजरिए से. टीम के लिए इब्राहिम जादरान की पारी और राशिद खान की गेंदबाजी सबसे बड़ी सकारात्मक बातें रहीं. सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 अक्टूबर को जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा, जहां अफगानिस्तान क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा, जबकि बांग्लादेश सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरेगा.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025: इंंग्लैंड की जीत की हैट्रिक, साइवर ब्रंट का शतक, श्रीलंका को 89 रन से दी मात

