16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर… धवन को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी अबरार अहमद का विवादित बयान, भारतीय फैंस भड़के

Abrar Ahmed Comment on Shikhar Dhawan: पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने एक यूट्यूब इंटरव्यू में कहा कि वे भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन से बॉक्सिंग करना चाहते हैं. एशिया कप 2025 में भारत से मिली करारी हार के बाद अबरार का यह बयान विवादों में आ गया है। फैंस ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) एक बार फिर विवादों में हैं. अपने बेतुके सेलिब्रेशन और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद अब अबरार ने भारत के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है. एक इंटरव्यू के दौरान अबरार ने कहा कि अगर उन्हें किसी क्रिकेटर से बॉक्सिंग करनी हो, तो वो भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन से करना चाहेंगे. उनके इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस में नाराजगी की लहर दौड़ गई है.

एशिया कप में तीन बार हारा पाकिस्तान

एशिया कप 2025 पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टूर्नामेंट में टीम को तीनों मुकाबलों में भारत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. फाइनल में पाकिस्तान जीत के करीब था, लेकिन तिलक वर्मा और शिवम दुबे की धमाकेदार पारियों ने मैच का रुख पलट दिया. अबरार अहमद इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. भारतीय बल्लेबाजों ने उनके हर पैंतरे को आसानी से भांप लिया, जिसके बाद से अबरार सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं.

इंटरव्यू में दी विवादित टिप्पणी

हाल ही में अबरार अहमद पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे. शो के दौरान उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें किसी क्रिकेटर के साथ बॉक्सिंग करनी हो, तो वो कौन होगा? इस पर अबरार ने बिना झिझक कहा मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर धवन सामने खड़ा हो.  उनके इस बयान पर शो की एंकर ने भी चुटकी लेते हुए कहा ओह हो जी, शिखर धवन क्या आप तैयार हैं? लेकिन फैंस ने इसे मजाक की बजाय एक विवादित टिप्पणी माना और सोशल मीडिया पर अबरार को जमकर ट्रोल किया.

धवन के बयानों से भड़का पाकिस्तान

गौरतलब है कि शिखर धवन ने साल 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ कई बार खुलकर बयान दिए थे. इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में धवन इंडिया चैंपियंस टीम की ओर से खेल रहे थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की थी. धवन के इस फैसले से शाहिद अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी नाराज हो गए थे. इतना ही नहीं, पूरी भारतीय टीम ने भी मैच खेलने से मना कर दिया था, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

क्रिकेट फैंस भड़के

अबरार अहमद का बयान आते ही क्रिकेट प्रेमियों ने उन्हें घेर लिया. भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खेल की भावना में इस तरह की टिप्पणियों की कोई जगह नहीं है. वहीं, कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने भी माना कि अबरार को संयम से पेश आना चाहिए. कई विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि लगातार ट्रोलिंग झेल रहे अबरार सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Video: ये दस वाला बिस्कुट… रिंकू सिंह भी जुड़े वायरल ट्रेंड के साथ, बना डाला धमाकेदार वीडियो

क्या रोहित और विराट के वनडे करियर का अंत भी नजदीक? पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान सुन हो जाएंगे हैरान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel