बर्मिंघम : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह खेल के सभी पहलुओं पर भले ही महेंद्र सिंह धौनी से सहमत नहीं हों लेकिन सही फैसले करने के लिए वह अपने इस पूर्व कप्तान की सलाह लेते हैं.
मौजूदा ढांचे में धौनी की अहमियत के बारे में पहुंचने पर कोहली ने कहा, ‘‘बेशक, हम सभी चीजों पर सहमत नहीं होते लेकिन अधिकांश समय हम अंत में एक ही चीज पर सहमत हो जाते हैं क्योंकि हम एक ही तरीके से सोचते हैं जो टीम को जीत दिलाना है फिर भले ही योजना कुछ भी हो.” कोहली ने सही काम के लिए सही व्यक्ति की पहचान करने में धौनी को ‘माहिर’ करार दिया.
कुंबले से कोई समस्या नहीं, अफवाहें मत फैलाइये : विराट कोहली
उन्होंने कहा, ‘‘किसी काम को करने के लिए कौन बेहतर मानसिक स्थिति में है इसकी पहचान करने में वह (धौनी) हमेशा माहिर रहा है और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उसकी सलाह लेता रहता हूं कि मैं जो सोच रहा हूं वह सही दिशा में है.” उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न स्थितियों में उसके विचार और नजरिया अमूल्य है और वह छोटी चीजों को भी पकड़ लेता है. लेकिन इनका मैच या टूर्नामेंट में बडा अंतर पड़ता है.”