22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगकारा को उम्मीद, भारत बरकरार रखेगा चैम्पियंस ट्रॉफी

लंदन : श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने आज कहा कि गत चैम्पियन भारत में चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब बरकरार रखने की क्षमता है क्योंकि उनकी टीम काफी संतुलित है जिसमें उनकी तेज गेंदबाजी में काफी आक्रामकता है. संगकारा ने आईसीसी वेबसाइट में अपने कालम में लिखा, ‘‘इस साल टूर्नामेंट में चार एशियाई टीमें खेल […]

लंदन : श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने आज कहा कि गत चैम्पियन भारत में चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब बरकरार रखने की क्षमता है क्योंकि उनकी टीम काफी संतुलित है जिसमें उनकी तेज गेंदबाजी में काफी आक्रामकता है. संगकारा ने आईसीसी वेबसाइट में अपने कालम में लिखा, ‘‘इस साल टूर्नामेंट में चार एशियाई टीमें खेल रही हैं और स्पष्ट रुप से इसमें भारत इस क्षेत्र से शीर्ष पर है. इसने 2013 में खिताब जीता था और उनकी टीम इस साल भी ट्रॉफी जीतने की काबिलियत रखती है. ”

उन्होंने लिखा, ‘‘बल्कि, टीम यकीनन मजबूत और बेहतर रुप से संतुलित है जिसकी तेज गेंदबाजी में काफी धार है. इसमें स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा वनडे क्रिकेट में लाजवाब हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि विराट कोहली भी निराशाजनक आईपीएल के बाद वापसी करने के लिये बेकरार होंगे. ”

इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हालांकि लगता है कि भारत का चयन ‘थोड़ा परंपरागत’ था. इस 39 वर्षीय ने कहा, ‘‘भारत के लिये थोड़ी सी चिंता यह है कि उनका चयन शायद थोड़ा परंपरागत था, लेकिन फिर भी यह काफी मजबूत टीम हैं. ”

चैंपियंस ट्रॉफी में स्टोक्स से है उम्मीद

संगकारा ने भारत को एक जून से शुरू होने वाले आगामी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये भारत को अपनी प्रबल दावेदार टीमों में से एक करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फाइनल में पहुंचने वाली टीम चुनना काफी कठिन है, लेकिन सेमीफाइनल के लिये प्रबल दावेदारों में मेरी टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और दक्षिण अफ्रीका होगी। ”

संगकारा ने श्रीलंकाई टीम के साथ 2002 में चैम्पियंस ट्राफी और 2014 में विश्व ट्वेंटी20 खिताब जीता था. उन्होंने दो साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था, उन्होंने सभी प्रारुपों में कुल 28,016 अंतरराष्ट्रीय रन जुटाये हैं. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट काफी कठिन होगा जिसमें चार-पांच टीमों में फाइनल में पहुंचने की क्षमता है.

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच में मिलेगा फाइनल का मजा, चार जून को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा भी समय था और यह काफी पुरानी बात नहीं है, जब एक या दो देश ही प्रारुप में दबदबा बनाये रखते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि कई टीमों ने शानदार रुप से विकास किया है और अब हमारे पास ऐसी चार से पांच टीमें हैं जो बराबरी पर हैं, इन सभी में बड़ा टूर्नामेंट जीतने की काबिलियत है. ” मेजबानों की प्रशंसा करते हुए संगकारा ने कहा, ‘‘इंग्लैंड की वनडे टीम ने पिछले दो वर्षों में काफी प्रगति की है जो शानदार है. इंग्लैंड की टीम आक्रामक खेल रही है और इसमें कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें