नयी दिल्ली : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें रोजाना नये-नये रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. लेकिन मंगलवार को अंडर-16 क्रिकेट में जो हुआ उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी, खास कर जब 40 ओवर का मैच चल रहा हो तो.
जी हां गाजियाबाद के अटोर गांव के 12 वर्षीय स्वास्तिक ने अंडर-16 टूर्नामेंट में सिर्फ 40 ओवर के मैच 138 गेंद पर 48 चौके और 22 छक्कों की मदद से 356 रन बना डाला. स्वास्तिक का यह रिकॉर्ड खास है क्योंकि जो काम क्रिकेट के दिग्गज नहीं कर पाये वो काम छोटे बच्चे ने कर दिखाया.
सचिन की बायोपिक की विशेष स्क्रीनिंग पर पहुंचे धौनी, विराट और युवराज
स्वास्तिक ने अपनी टीम आरसीवी क्रिकेट अकादमी के लिए ओपनिंग करते हुए मात्र 138 गेंद पर यह करिश्मा कर दिखाया. स्वास्तिक के तिहरे शतक की चर्चा हो रही है. क्रिकेट दुनिया के दिग्गज इस 12 साल के बच्चे ही करिश्मायी पारी की तारीफ कर रहे हैं.
स्वास्तिक की तीहरे शतक के दम पर पर उसकी टीम ने 452 रन का विशाल स्कोर 40 ओवर में खड़ा किया. जवाब में आरपी पानीपत की टीम मात्र 37 ओवर और दो गेंद पर 200 रन पर ढेर हो गयी. इस तरह स्वास्तिक की तूफानी पारी के चलते आरसीवी की टीम की धमाकेदार जीत हुई. स्वास्तिक ने केवल बल्ले से ही कमाल नहीं दिखाया बल्कि गेंदबाजी में भी उसने दो विकेट लिये.

