11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL : मुंबई और कोलकाता के बीच आज नंबर वन की जंग

कोलकाता : दो दिग्गजों कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाले आइपीएल के मुकाबले में शीर्ष दो में रहने वाली टीम का निर्धारण होगा. शानदार शुरुआत के बाद दोनों टीमें पिछले कुछ मैचों में लय से भटकी हैं. मुंबई को लगातार हार झेलनी पड़ी जबकि केकेआर पिछले चार में से […]

कोलकाता : दो दिग्गजों कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को होने वाले आइपीएल के मुकाबले में शीर्ष दो में रहने वाली टीम का निर्धारण होगा. शानदार शुरुआत के बाद दोनों टीमें पिछले कुछ मैचों में लय से भटकी हैं.

मुंबई को लगातार हार झेलनी पड़ी जबकि केकेआर पिछले चार में से तीन मैच हार गयी. प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस पर इस मैच के नतीजे का कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन केकेआर को यह मैच जीतकर अपने अंक 18 करने होंगे ताकि दूसरे स्थान पर कब्जा करने की दौड़ में बरकरार रहे.

भारत सिर्फ कोहली पर निर्भर नहीं : कपिल

दोनों टीमों के लिये शीर्ष दो के स्थान दावं पर है. मुंबई के 18 अंक है जबकि कोलकाता के 16 अंक है. शीर्ष दो में रहने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश के दो मौके मिलेंगे. आइपीएल में अब तक पहले चरण के नतीजे देखें तो कोलकाता को मुंबई ने लगातार चार मैचों में हराया है और उसका चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकार्ड 5- 14 का रहा है. जिन टीमों ने अभी नॉकआउट के लिये क्वालीफाइ नहीं किया है, उनमें सबसे अच्छा रन रेट (प्लस 0.729) कोलकाता का ही है. लेकिन वे जल्दी ही जीत के साथ क्वालीफाई करने की कोशिश में होंगे ताकि मामला अंत तक ना खिंचे. केकेआर को जीतना है तो बल्लेबाजी में शीर्षक्रम पर निर्भरता खत्म करनी होगी. पिछले कुछ मैचों में शीर्ष क्रम के नाकाम रहने पर टीम चोकर साबित हुई है.
सुनील नारायण से पारी का आगाज कराना भले ही केकेआर के लिये मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ लेकिन इससे शीर्षक्रम पर टीम की निर्भरता भी बढ़ी है. केकेआर के लिये चिंता का सबब युसूफ पठान का खराब फार्म रहा है और टीम को एक फिनिशर की कमी खल रही है. युसूफ पिछले आठ मैचों में सिर्फ 37 रन बना सके हैं. मनीष पांडे भी लंबे समय से फार्म में नहीं है जबकि न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोलिन डि ग्रांडहोमे के खाते में चार विकेट और 97 रन ही हैं.
ऐसे में कप्तान गौतम गंभीर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके नारायण या क्रिस लिन को निचले क्रम पर उतार सकते हैं. गेंदबाजी हमेशा से कोलकाता की ताकत रही है और अब यह मुकाबला मुंबई के बल्लेबाजों और कोलकाता के गेंदबाजों का होगा. मुंबई के कैरेबियाई स्टार लैंडल सिमंस और कीरोन पोलार्ड शानदार फार्म में हैं. पिछली बार मुंबई ने केकेआर को दोनों मैचों में हराया था और कप्तान रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच थे. उनके लिये यह फार्म में लौटने का मौका है.
टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स :
गौतम गंभीर (कप्तान), डेरेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, पीयूष चावला, नाथन कूल्टर नाइल, कोलिन डे ग्रांडहोम, रिषि धवन, सायन घोष, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, ईशांक जग्गी, कुलदीप यादव, क्रिस वोक्स , क्रिस लिन, सुनील नारायण , मनीष पांडे, युसूफ पठान, अंकित राजपूत, सूर्यकुमार यादव, राबिन उथप्पा, उमेश यादव.
मुंबई इंडियंस :
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमरा, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गोथाम, एसेला गुणरत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जानसन, कुलवंत के, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लीनागन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरान, दीपक पुनिया, नीतिश राणा, अंबाती रायुडू, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लैंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीशा सुचित, सौरभ तिवारी, विनय कुमार.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel