20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 10: आज इज्जत बचाने उतरेंगी दिल्ली-गुजरात की टीमें

कानपुर: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स बुधवार को आइपीएल के अपने लीग मैच में प्रतिष्ठा के लिये खेलेंगी. दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हासिल कर सकी है और सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ ही उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो […]

कानपुर: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स बुधवार को आइपीएल के अपने लीग मैच में प्रतिष्ठा के लिये खेलेंगी. दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ आठ अंक हासिल कर सकी है और सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ ही उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गयी. इस सत्र में चार जीत और सात हार का सामना करने वाली दिल्ली लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. सनराइजर्स और गुजरात को अपने मैदान फिरोजशाह कोटला पर हराने के बाद दिल्ली ने प्लेऑफ की उम्मीदें जगायी थी.

मुंबई के खिलाफ पिछले घरेलू मैच में सिर्फ 66 रन बनाने के बाद 146 रन से मिली हार उस पर भारी पड़ी. गुजरात को गेंदबाजी में अनुभवहीनता खली और टीम चार जीत तथा आठ हार के बाद छठे स्थान पर है. दोनों टीमों के लिये अब बुधवार का मुकाबला सिर्फ प्रतिष्ठा का रह गया है. पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात लायंस को सात विकेट से हराया था.

उसमें युवा रिषभ पंत ने 43 गेंद में 97 रन बनाकर लायंस के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी थी. संजू सैमसन ने 31 गेंद में 61 रन बनाये थे जो अब तक दिल्ली के लिये 374 रन बना चुके हैं. दूसरी ओर गुजरात को अपने सबसे सफल गेंदबाज एंड्रयू टाये की कमी खल रही है जो चोट के कारण स्वदेश लौट गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel