नयी दिल्ली : 27 अप्रैल को बॉलीवुड के महान अभिनेता विनोद खन्ना का निधन हो गया. इसके बाद अपने चहेते अभिनेता को याद करते हुए सबने श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपने पसंदीदा अभिनेता को याद किया. लेकिन इस बीच कुछ टि्वटर यूजर्स ने विनोद खन्ना की जगह क्रिकेटर विनोद कांबली को श्रद्धांजलि दे डाली. लेकिन हद तो तब हो गयी जब एक यूजर्स ने विनोद कांबली को फुटबॉल खिलाड़ी बता दिया.
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से विनोद कांबली काफी भड़क गये और एक यूजर्स को तो उन्होंने ब्लॉक ही कर दिया और कुछ यूजर्स को खरी-खोटी सुना दी. कांबली के भड़कने के बाद टि्वटर यूजर्स ने क्रिकेटर से माफी मांग ली. एक यूजर्स @firkii ने विनोद कांबली को टैग करते हुए लिखा, वह एक महान क्रिकेटर थे. @srijancse यूजर्स ने कांबली को टैग करते हुए लिखा, यह जानकर काफी दुख हुआ कि विनोद कांबली अब नहीं रहे.