नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अंपायर बिली बॉडन को अनोखे अंदाज में बर्थडे विस किया है. उन्होंने बॉडनको जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, हमेशा जोश से भरपूर और सबसे ज्यादा मनोरंजक अंपायर बिली बॉडन को जन्मदिन की बधाई. इसके बाद वीरु ने जो लिखा वो काफी मजेदार था.
वीरु ने एक मशहूर कहावत को जोड़ते हुए लिखा, घी सीधी अंगुली से न निकल तो बीली है न ! गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से छाये हुए हैं. उनके अनोखे ट्वीट को लोग काफी पसंद करते हैं. कोई भी मुद्दा हो वीरु अपने अनोखे अंदाज में जरूर ट्वीट करते हैं जिसे काफी लोग पसंद भी करते हैं.
Happy Birthday to the ever spirited and most entertaining umpire Billy Bowden. Ghee seedhi ungli se na nikle, toh Billy hai Na ! pic.twitter.com/vFoZtFsAya
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 11, 2017

