19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली बने विजडन के अग्रणी क्रिकेटर

लंदन : पिछले साल क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने वर्ष 2016 का विश्व का अग्रणी क्रिकेटर चुना है. वह वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बाद यह सम्मान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली को इस सप्ताह प्रकाशित हुई […]

लंदन : पिछले साल क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने वर्ष 2016 का विश्व का अग्रणी क्रिकेटर चुना है. वह वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के बाद यह सम्मान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली को इस सप्ताह प्रकाशित हुई विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने अपने 2017 के संस्करण में मुखपृष्ठ पर भी जगह दी है जिसमें उन्हें एक टेस्ट मैच में रिवर्स स्वीप करते हुए दिखाया गया है.

भारतीय कप्तान ने पिछले वर्ष क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में बेहतरीन प्रदर्शन करके कुल मिलाकर 2595 रन बनाये जिसमें सात शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में चार शतकों की मदद से 1215 रन, दस वनडे में तीन शतकों की मदद से 739 रन और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 641 रन बनाये. विजडन के संपादक लारेंस बूथ ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा है कि कोहली के लिए 2016 ‘स्वप्निल वर्ष’ था. उन्होंने लिखा है, ‘‘कोहली का तीनों प्रारुपों में बल्लेबाजी में किसी अन्य की तुलना में बेहतर औसत रहा. टेस्ट मैचों में उन्होंने 75, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 92 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 106 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये.

‘ वर्ष का अग्रणी क्रिकेटर चुनने की शुरुआत विजडन ने 2003 में की थी. इसके बाद यह सम्मान हासिल करने वाले कोहली तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले सहवाग ( 2008 और 2009 ) तथा तेंदुलकर ( 2010 ) यह सम्मान हासिल कर चुके हैं. यह सम्मान वर्ष के तीनों प्रारुपों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी को दिया जाता है. कोहली ने वर्ष 2016 – 17 में लगातार चार श्रृंखलाओं में दोहरा शतक जड़ने का अनोखा कीर्तिमान बनाया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 200, न्यूजीलैंड के खिलाफ 211 और इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन की पारियां खेली थी. इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ भी 204 रन बनाने में सफल रहे थे.

कोहली की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में क्लीन स्वीप किया. इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में चौथे टेस्ट मैच में उनकी 235 रन की पारी के बाद बूथ ने उन्हें ‘सचिन तेंदुलकर का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी’ करार दिया था. कोहली को बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में ‘वर्ष का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर’ के लिये प्रतिष्ठित ‘पाली उमरीगर पुरस्कार’ भी मिला था. विजडन का वर्ष का अग्रणी क्रिकेटर का सम्मान हासिल करने वाले खिलाडियों में रिकी पोंटिंग ( 2003 ), शेन वार्न ( 2004 ), एंड्रयू फ्लिन्टाफ ( 2005 ), मुथैया मुरलीधरन ( 2006 ), जाक कैलिस ( 2007 ), वीरेंद्र सहवाग ( 2008 और 2009 ), सचिन तेंदुलकर ( 2010 ), कुमार संगकारा ( 2011 ), माइकल क्लार्क ( 2012 ), डेल स्टेन ( 2013 ), कुमार संगकारा ( 2014 ), केन विलियमसन ( 2015 ) और विराट कोहली ( 2016 ) शामिल हैं. आस्ट्रेलिया की एलिस पेरी को वर्ष 2016 के लिए महिला वर्ग में वर्ष की अग्रणी क्रिकेटर चुना गया. विजडन ने इसके अलावा आज वर्ष के पांच क्रिकेटरों की भी घोषणा की जिसमें पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक और शीर्ष बल्लेबाज यूनिस खान भी शामिल हैं.

इन दोनों ने पिछले साल गर्मियों में इंग्लैंड दौरे में श्रृंखला 2-2 से बराबर करवाने में अहम भूमिका निभायी थी. इससे पाकिस्तान कुछ समय के लिए आईसीसी की नंबर एक टीम भी बना था. जिन अन्य खिलाडियों को विजडन के पांच क्रिकेटरों में शामिल किया गया है उनमें इंग्लैंड के आलराउंडर क्रिस वोक्स भी शामिल हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों में 26 विकेट लिये थे. मिडिलसेक्स को काउंटी चैंपियनशिप में खिताब दिलाने में भूमिका निभाने वाले टोबली रोलैंड जोन्स और सभी प्रारुपों में कुल मिलाकर 2706 रन बनाने वाले बेन डकेट इस सूची में शामिल दो अन्य खिलाडी हैं. जोन्स ने यार्कशर के खिलाफ मैच में हैट्रिक बनायी थी जिससे मिडिलसेक्स के नाम पर खिताब पक्का हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें