13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे अभ्यास मैच के लिए झारखंड के इशान किशन और शाहबाज नदीम का चयन

रांची : महेंद्र सिंह धौनी अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं रहे. इस बीच एक राहत देने वाली खबर भी आयी है. झारखंड के दो खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे अभ्यास मैच में खेलने का मौका मिला है. झारखंड के इशान किशन और शाहबाज नदीम का चयन हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ […]

रांची : महेंद्र सिंह धौनी अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं रहे. इस बीच एक राहत देने वाली खबर भी आयी है. झारखंड के दो खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे अभ्यास मैच में खेलने का मौका मिला है. झारखंड के इशान किशन और शाहबाज नदीम का चयन हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ यहां सीसीआइ में अगले हफ्ते होनेवाले दो अभ्यास मैचों में भारत ‘ए’ टीम के जरिये जरूरी मैच अभ्यास हासिल करेंगे. इनमें से एक मैच में धौनी और दूसरे में रहाणे कप्तान होंगे. रहाणे की कप्तानी वाले दूसरे अभ्यास मैच के लिए झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन और बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम का भी टीम में चयन किया गया है.

धौनी पिछले दो महीनों से किसी प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेले हैं, वह 10 जनवरी को शुरुआती अभ्यास मैच में भारत ए टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि चोट के बाद वापसी करनेवाले रहाणे 12 जनवरी को दूसरा अभ्यास मैच में कप्तान होंगे. अभ्यास मैचों के लिए चुनी गयी टीमों में नये चेहरे और उन अनुभवी खिलाड़ी को जगह मिली है, जो चोटों के बाद या काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं. सीसीआइ पर स्टार खिलाड़ियों में धौनी भी शामिल हैं, जो भारत की सीमित ओवर की कप्तानी छोड़ने के बाद अपना पहला मैच खेलेंगे.
पहले अभ्यास मैच के लिए भारत ए टीम : शिखर धवन, मनदीप सिंह, अंबाती रायडू, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चाहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा और एस कौल.
दूसरे अभ्यास मैच के लिए भारत ए टीम : रिषभ पंत, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुरेश रैना, दीपक हुड्डा, ईशान किशन, शेल्डन जैक्सन, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान, अशोक डिंडा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें