10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO: स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच हुई गर्मा-गर्म बहस, बाद में बताया क्या थी बात

Ashes 2025: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में रविवार को मैदान पर एक बड़ा गर्म माहौल देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए कम ही रन चाहिए था, तब जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि मैच के बाद इसपर ज्यादा कुछ बताने से स्मिथ ने इनकार कर दिया.

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने डे-नाइट टेस्ट के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर के साथ हुई तीखी बहस को ज्यादा तूल नहीं दिया क्योंकि उन्होंने मैदान पर दोनों के बीच क्या कहा, इसका खुलासा करने से इनकार कर दिया. दूसरे एशेज टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सत्र में आर्चर और स्मिथ एक-दूसरे से बुरी तरह उलझते दिखे. 36 वर्षीय स्मिथ इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज द्वारा लगातार बाउंसर फेंकने से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं थे और उन्होंने 30 वर्षीय खिलाड़ी पर कुछ टिप्पणियां कर दीं. नौवें ओवर की दूसरी गेंद को बाउंड्री तक ले जाने में नाकाम रहने के बाद भी स्मिथ पीछे नहीं हटे और आर्चर से कहा, ‘जब कुछ नहीं हो रहा हो, तब भी तेज गेंदबाजी करते रहो, चैंपियन.’ VIDEO Steve Smith and Jofra Archer engage in heated exchange explaining what happened

ऑस्ट्रेलिया ने आराम से दर्ज की जीत

स्मिथ की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई जब ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने से बस कुछ ही रन दूर था. इस टिप्पणी से आर्चर भड़क गए और उन्होंने बाउंसर फेंकना जारी रखा. स्मिथ की तीसरी गेंद पर चौका लगने के बाद, वह तेज गेंदबाज स्मिथ की ओर दौड़ा और उसके मुंह से शब्द निकल पड़े. स्मिथ भी पीछे नहीं हटे और दोनों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. हालांकि, अंत में, स्मिथ ने सीधे तौर पर मुकाबला जीत लिया और उसी ओवर में छक्का लगाकर टीम की जीत पक्की कर दी. छक्का लगने के बाद, आर्चर के पास कहने को कुछ नहीं था, और वह चेहरे पर मुस्कान लिए वापस लौट गए.

स्मिथ ने नहीं दिया मामले को ज्यादा तूल

ऑस्ट्रेलिया की आठ विकेट की आसान जीत के बाद, ईसा गुहा ने स्मिथ का साक्षात्कार लिया और तब उन्होंने महान बल्लेबाज से आर्चर के साथ उनकी लड़ाई के बारे में पूछा. गुहा ने पूछा कि आर्चर के साथ क्या बात हुई. स्मिथ ने बताया, ‘ये मैदान पर ही रहता है. ये अच्छी बातचीत है, वो एक अच्छा प्रतियोगी है और जोरदार तरीके से आता है. इसलिए, ये बहुत मजेदार था.’ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ से भी यही सवाल पूछा गया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान ने ज्यादा कुछ न बताने की अपनी बात पर अड़े रहे. स्मिथ ने पत्रकारों से कहा, ‘आखिरी ओवरों में जोश भर गया था. हमें जीतने के लिए ज्यादा रन की जरूरत नहीं थी और जोफ्रा तेज गेंदबाजी कर रहे थे. मेरे पीछे छोटी बाउंड्री थी, तो मैंने सोचा कि क्यों न इसके नीचे जाकर स्टैंड्स के पीछे कुछ रन बनाए जाएं.’

स्मिथ ने कहा- ये मैदान पर होता रहता है

जब उनसे पूछा गया कि दोनों के बीच असल में क्या बात हुई, तो स्मिथ ने कहा, ‘वह अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहा था और उसे ठीक से पता नहीं था कि उसने क्या कहा. मुझे भी नहीं पता कि मैंने क्या कहा. यह वास्तव में आपके कोई काम का नहीं है (हंसते हुए). इसलिए हम इसे यहीं छोड़ देते हैं.’ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को अपना काम पूरा करने से पहले काफी पसीना बहाना पड़ा क्योंकि बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने पहले सत्र में बल्लेबाजी करते हुए बढ़त लेने की पूरी कोशिश की. हालांकि, माइकल नेसर ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई और इंग्लैंड की दूसरी पारी समाप्त हुई तब मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 रनों का लक्ष्य रखा.

ये भी पढ़ें…

विराट कोहली पहुंचे श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी की शरण में, कप्पस्थम्भम अलिंगनम का VIDEO वायरल

सूर्यकुमार को हटाओ और शुभमन गिल को ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनाओ, T20 वर्ल्ड कप से पहले गौतम को गंभीर सलाह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel