मुंबई : स्कूली क्रिकेट में 1009 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले युवा क्रिकेटर प्रणव धनावडे के साथ मुंबई पुलिस द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार प्रणव के साथ पुलिस ने उस समय मारपीट और दुर्व्यवहार किया जब वो मैच की प्रैक्टिस अपने होम ग्राउंड पर कर रहे थे.
दरअसल शनिवार को सुबह 16 साल का युवा क्रिकेटर प्रणव सुभाष मैदान में मैच प्रैक्टिस कर रहा था और उसी मैदान पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के एक कार्यक्रम की तैयारी पुलिस वाले कर रहे थे. क्रिकेटर प्रणव ने बताया, प्रैक्टिस के बाद जब वो अपने साथी खिलाडियों के साथ मैदान पर एक्सर्साइज कर रहे थे, उसी समय मुंबई पुलिस के तीन अधिकारी आये और खिलाडियों को मैदान खाली करने को कहा.

