भारतीय क्रिकेट टीम के अग्रेसिव कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड हीरोइन अनुष्का शर्मा भले ही वर्षों से रिश्ते में हों, लेकिन अनुष्का को सबसे हॉट विराट नहीं बल्कि कोई और ही लगता है. अनुष्का से जब यह पूछा गया कि उन्हें सबसे हॉट कौन लगता है, तो अनुष्का ने मुस्कुराते हुए अक्षय कुमार का नाम लिया, जबकि सबको यह उम्मीद थी कि वे विराट कोहली का लेंगी, लेकिन उन्होंने अक्षय का नाम लिया.
उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी की तरह हैं और उन्हें बॉलीवुड का क्लूनी माना जा सकता है.गौरतलब है कि विराट और अनुष्का की जोड़ी काफी चर्चित है और इनके इश्क के चर्चे आम हैं. अभी युवराज सिंह की शादी में इनके डांस का वीडियो वायरल हो गया था. अभी दोनों साथ हैं हालांकि बीच में उनके ब्रेकअप की खबरें भी आयीं थीं.