राजकोट : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया. खेल समाप्ति पर इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 37 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 114 रन बना लिये हैं और कुल बढ़त 163 रन कर लिया है. चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड के दोनों ओपनर मैदान पर जमे हुए हैं. कुक 46 रन बनाकर और हमीद 62 रन बनाकर खेल रहे थे.
इससे पहले भारत ने कल के स्कोर 319 से आगे खेलना शुरू किया. लंच के बाद भारत की पारी 488 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड को 49 रन की बढ़त मिली. आज के खेल का आकर्षण आर अश्विन की पारी रही उसने 70 रन टीम के लिए जोड़े. सातवां विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा, साहा 32 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले लंच तक तक भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 411 रन था. भारत अभी भी इंग्लैंड से 126 रन से पीछे चल रहा है. आज सुबहविराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी गिर गया. रहाणे 13 रन और कोहली 40 रन बनाकर आउट हुए. अभी ऋद्धिमान साहा और आर अश्विन क्रीज पर हैं. अश्विन 29 और साहा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आज भारत ने कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के विकेट जल्दी जल्दी गंवाए लेकिन इसके बाद इन झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक छह विकेट पर 411 रन बनाये.
कोहली 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह 65 साल से भी अधिक समय में हिट विकेट आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने. रहाणे भी सिर्फ 13 रन ही बना पाये जिसके बाद रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 29) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 29) ने 105 गेंद में 50 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला.
भारत अब भी इंग्लैंड के पहली पारी के 537 रन के स्कोर से 126 रन पीछे है. भारत ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 319 रन से की और सुबह के सत्र में 28 . 3 ओवर में 92 रन जोडे. मैच में अब सिर्फ पांच सत्र का खेल बचा है और दोनों टीमों की पहली पारी भी खत्म नहीं हुई है जिससे मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा है.
कल रात स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ चार गेंद में दो विकेट गंवाने के बाद भारत ने आज सुबह तेज गेंदबाजों के खिलाफ आधे घंटे तक कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन इसके बाद धीमे गेंदबाजों के खिलाफ जल्दी जल्दी दो विकेट खोए. रहाणे और कोहली दोनों ने उस विकेट पर पुल शाट खेलते हुए विकेट गंवाए जहां पैर के निशान और दरारें बढने के कारण कई गेंद काफी स्पिन और उछाल ले रही हैं. कल अंतिम गेंद पर नाइटवाचमैन अमित मिश्रा का विकेट गिरने के कारण रहाणे आज अपनी पारी शुरु करने उतरे लेकिन बायें हाथ के स्पिनर जफर अंसारी की गेंद को बैकफुट पर पुल करने की कोशिश में बोल्ड हो गए.
कोहली जम चुके थे और जोखिम भरे शाट नहीं खेल रहे थे लेकिन वह लेग स्पिनर आदिल राशिद की गेंद को पुल करने के लिए काफी पीछे चले गए और इस दौरान उनका पैर स्टंप से टकरा गया और बेल्स गिर गई. चेन्नई में चेपक में 1948-49 में वेस्टइंडीज के ट्रेवर गोडार्ड की गेंद पर लाला अमरनाथ के हिट विकेट होने के बाद कोहली इस तरह आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं.
भारत ने 17 गेंद के भीतर दो विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर छह विकेट पर 361 रन हो गया. अश्विन और साहा पर इससे काफी दबाव बढ गया. अश्विन ने ठोस बल्लेबाजी की. उन्होंने अंसारी पर स्क्वायर कट से चौका भी जडा. इंग्लैंड ने उन्हें आउट करने की कोशिशों के तहत डीआरएस का इस्तेमाल भी किया लेकिन राशिद की गेंद उनके बल्ले से टकराकर पैड पर लगी थी.
साहा को शुरुआत में परेशानी हुई. बेन स्टोक्स की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन विकेटकीपर जानी बेयरस्टा के दस्तानों तक नहीं पहुंची। स्पिनरों के खिलाफ हालांकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने राशिद पर सीधा छक्का भी जड़ा.