मुंबई : खिलाडियों के जीवन पर बॉलीवुड में दर्जनों फिल्में बन चुकी हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, ओलंपिक में भारत को मुकेबाजी में स्वर्ण पदक दिलाने वाली एमसी मेरीकॉम जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. अब इस सूची में क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल होने जा रहा है.
सचिन तेंदुलकर के जीवन पर ‘सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ फिल्म बनने जा रहा है. इसको लेकर काम भी किया जा रहा है. इसका टीजर कुछ दिनों पहले सचिन तेंदुलकर ने खुद जारी किया था. सोशल मीडिया में इसे काफी लोगों ने देखा और पसंद किया. समर्थकों के उत्साह को देखते हुए सचिन तेंदुलकर ने अपने चाहने वालों को अपनी फिल्म में हिस्सा बनने का एक बड़ा मौका दिया है. इसके लिए आपको एक चयन परीक्षा से गुजरना होगा.
Share your memories and be a part of my journey. Visit https://t.co/bX1jA5pkQA to know more. #LiveMoreWithSachin https://t.co/bB23rN5EBE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 22, 2016