नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर और दुनिया के लगभग सभी बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले शेन वॉर्न का आज जन्मदिन है. वॉर्न आज 47 साल के हो गये. वॉर्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को फर्नट्री गली, विक्टोरिया में हुआ था. छह फुट के लंबे चौड़े इस दिग्गज स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिये थे.
उनकी गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका, केवल एक बल्लेबाज को छोड़कर. उस दिग्गज बल्लेबाज से खुद वॉर्न भी खौफ खाते थे. केवल डरते भर नहीं थे, बल्कि वॉर्न के सपने में भी वो बल्लेबाज आता था. जी हां मैं बात क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बात कर रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर और शेन वॉर्न के बीच जंग को लोग काफी पसंद करते थे, क्योंकि वॉर्न दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज थे तो सचिन भी बल्लेबाजी के मास्टर थे. दोनों के बीच जब मैदान पर टक्कर होती थी, तो स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ देखने लायक होती थी. हालांकि सचिन हमेशा वॉर्न पर भारी पड़े और इस बात हो खुद वॉर्न ने भी स्वीकारा था. आइये इस दिग्गज स्पिनर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों पर नजर डाला जाए