मुंबई : क्रिकेट के भगवान और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर ने कुछ देर पहले ट्वीट करके रियो गये भारतीय दल का उत्साहवर्द्धन किया है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है -चलो रियो में तिरंगा लहरायें.
इससे पहले एक अगस्त को भी सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक से संबंधित ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट किया था कि रियो जाकर अपने देश के खिलाड़ियों के लिए ‘चियर’ करना बहुत ही रोमांचक है.
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेटर रहे हैं,लेकिन उन्होंने हमेशा ही अपने देश के अन्य खेल के खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्द्धन किया है. वे हमेशा ही खेल जगत से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय दिखे हैं.