11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#WIvInd : बारिश के कारण खेल रुका, विंडिज को झटका, 48 पर 4 विकेट गिरे

किंगस्टन (जमैका) : मोहम्मद शमी के लगातार ओवरों में दो विकेट की बदौलत भारत ने बारिश की आंख मिचौली के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन तक निकालकर मैच पर शिकंजा कस लिया. चक्रवाती तूफानी अर्ल के कारण हो रही भारी बारिश के कारण हालांकि […]

किंगस्टन (जमैका) : मोहम्मद शमी के लगातार ओवरों में दो विकेट की बदौलत भारत ने बारिश की आंख मिचौली के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के चार विकेट 48 रन तक निकालकर मैच पर शिकंजा कस लिया. चक्रवाती तूफानी अर्ल के कारण हो रही भारी बारिश के कारण हालांकि दूसरे सत्र का खेल भारतीय समयानुसार रात एक बजकर 50 मिनट तक शुरू नहीं हो पाया था. बारिश और मैदान गीला होने के कारण सिर्फ 15.5 ओवर का खेल हो पाया है जिसमें वेस्टइंडीज ने चार विकेट गंवाए और उस पर एक बार फिर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है. भारत की जीत ही राह में हालांकि मौसम रोडा बना हुआ है. मौसम ने आज वेस्टइंडीज का पूरा साथ दिया और अधिकांश समय खिलाडियों को पवेलियन में ही बिताना पडा है.

शमी ने अब तक 25 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं. इशांत शर्मा (19 रन पर एक विकेट) और अमित मिश्रा (चार रन पर एक विकेट) ने भी एक एक विकेट हासिल किया. वेस्टइंडीज के 196 रन के जवाब में पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर घोषित करने वाले भारत से मेजबान टीम अब भी 256 रन पीछे है. लंच के समय पहली पारी में अर्धशतक जडने वाले जर्मेन ब्लैकवुड तीन रन बनाकर खेल रहे थे. वेस्टइंडीज की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही.

सलामी बल्लेबाज राजेंद्र चंद्रिका (01) पारी के तीसरे ओवर में ही इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. वह इशांत की आफ साइड से बाहर की गेंद को छोडना चाहते थे लेकिन समय पर बल्ला नहीं हटा पाए और गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेने के बाद विकेटों पर टकरा गई. इशांत के इस ओवर के खत्म होते ही तेज बारिश के कारण खेल रोकना पडा. लगभग 25 मिनट बाद जब खेल दोबारा शुरू होने लगा तो एक बार फिर काफी तेज बारिश आ गई जिसके कारण खिलाडियों को वापस पवेलियन लौटना पडा.

लगभग एक घंटे के कुल विलंब के बाद जब खेल फिर शुरू हुआ तो मोहम्मद शमी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट भाग्यशाली रहे. गेंद ने उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लिया और चार रन के लिए चली गई. इशांत के अगले ओवर में ब्रेथवेट एक बार फिर भाग्यशाली रहे. इस बार गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया लेकिन स्लिप में खडे क्षेत्ररक्षकों तक नहीं पहुंची.ब्रेथवेट और ब्रावो ने कुछ देर भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा.

टीम का स्कोर जब 33 रन था तब बारिश के कारण दो मिनट के लिए दोबारा खेल रुका. ब्रावो को शमी ने परेशान किया. शमी की गेंद को पुल करने की कोशिश में ब्रावो हवा में शाट खेल गए लेकिन गेंद लेग स्लिप के उपर से चार रन के लिए चली गई. विराट कोहली ने 13वें ओवर में अमित मिश्रा के रुप में पारी में पहली बार स्पिनर को गेंद सौंपी और इस लेग स्पिनर ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. ब्रेथवेट मिश्रा की शार्ट गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में हवा में लहरा गए और मिडविकेट पर लोकेश राहुल ने पीछे की ओर दौडते हुए आसान कैच लपका.

ब्रेथवेट ने 45 गेंद में 23 रन बनाने के दौरान तीन चौके मारे. शमी ने अगले ओवर में स्विंग होती बेहतरीन गेंद पर मार्लन सैमुअल्स को बोल्ड करके वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 41 रन किया. सैमुअल्स खाता भी नहीं खोल पाए. शमी ने अपने अगले ओवर में तेजी से उठती गेंद पर ब्रावो (20) को भी दूसरी स्लिप में राहुल के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel