पुणे : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने आधिकारिक गेम ‘सचिन सागा’ के जरिये पहली बार डिजिटल गेमिंग के क्षेत्र में उतरने के लिये तैयार हैं. पुणे स्थित जेटसिंथेसिस प्रा लि के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजन नवानी ने आज यह घोषणा की.
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह रोमांचक है कि मेरा पहला डिजिटल गेम तैयार किया गया है. इस अनुभव का हम सभी मिलकर लुत्फ उठाएंगे. ”
