भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘ एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ सितंबर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में धौनी के जीवन से जुड़े कई ऐसे पक्षों को भी दिखाया जायेगा, जो अबतक अनछुए हैं.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फिल्म में धौनी की एक प्रेम कहानी को दिखाया जायेगा. ऐसा कहा जाता है कि इस धौनी साक्षी से शादी करने से पहले प्रियंका झा नाम की एक लड़की से बहुत प्रेम करते थे, लेकिन उनकी प्रेम कहानी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी और उस लड़की की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हालांकि अब तक फिल्म के निदेशक नीरज पांडेय ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि फिल्म में प्रियंका झा का किरदार कौन निभा रही हैं, लेकिन संभवत: दिशा पटानी इस रोल को निभायेंगी.
फिल्म में महेंद्र सिंह धौनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं. इस फिल्म की काफी शूटिंग धौनी के गृहनगर रांची में हुई है. धौनी के पसंदीदा जगहों और उनके स्कूल जवाहर विद्या मंदिर में भी फिल्म की काफी शूटिंग की गयी है.